IND vs SA T20: सुनील गावस्कर ने इस भारतीय खिलाड़ी को बताया 'मैच विनर', कही ये बात
पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने कहा कि यह खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए मैच विनर साबित होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि यह ऑलराउडंर बैट और बॉल दोनों से अहम योगदान दे सकता है.
Sunil Gavaskar On Hardik Pandya: आस्ट्रेलिया में होने वाले T20 वर्ल्ड कप में अब महज 4 महीने का वक्त रह गया है. भारत समेत ज्यादातर टीमें इस वर्ल्ड कप की तैयारी में जुट गई है. फिलहाल, भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है. इसके बाद भारतीय टीम इंग्लैंड और आयरलैंड के खिलाफ टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. अब बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है. लिटिल मास्टर ने भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की जमकर तारीफ की.
'हार्दिक पांड्या मैच विनर खिलाड़ी'
सुनील गावस्कर का मानना है कि हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के मैच विनर साबित होंगे. उन्होंने कहा कि हार्दिक पांड्या आस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं. गावस्कर ने आगे कहा कि हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में अहम योगदान दे सकते हैं. साथ ही सुनील गावस्कर का मानना है कि हार्दिक पाडंया नई बॉल से भी बेहतर गेंदबाजी कर सकते हैं.
पांड्या की कप्तानी में चैंपियन बनी गुजरात टाइटंस
गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम में हार्दिक पांड्या की वापसी हुई है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में हार्दिक पांड्या ने 12 बॉल पर 31 रनों की पारी खेली. इससे पहले हार्दिक पांड्या के लिए IPL 2022 सीजन शानदार रहा. पांड्या की अगुवाई में गुजरात टाइटंस ने अपने पहले ही सीजन में खिताब अपने नाम किया. हार्दिक पांड्या ने इस सीजन 16 मैचों में 458 रन बनाने के अलावा 8 विकेट अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें-