T20 World Cup 2022: ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक के सवाल पर बोले सुनील गावस्कर, कहा- अगर रिस्क नहीं लेंगे तो मैच कैसे जीतेंगे
T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम में दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत दोनों को शामिल किया है. अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने दोनों खिलाड़ियों पर बयान दिया है.
![T20 World Cup 2022: ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक के सवाल पर बोले सुनील गावस्कर, कहा- अगर रिस्क नहीं लेंगे तो मैच कैसे जीतेंगे Former Indian player Sunil Gavaskar said that both Rishabh Pant and Dinesh Karthik should get a chance in the playing XI in the T20 World Cup 2022 T20 World Cup 2022: ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक के सवाल पर बोले सुनील गावस्कर, कहा- अगर रिस्क नहीं लेंगे तो मैच कैसे जीतेंगे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/19/dd43b114f9624298c108246f55e36b311663575222160428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sunil Gavaskar On Karthik & Pant: ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. इस भारतीय टीम में विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक दोनों खिलाड़ियों को चुना गया है, लेकिन सवाल यह है कि T20 वर्ल्ड कप के दौरान प्लेइंग इलेवन का हिस्सा कौन होंगे. इस सवाल पर दिग्गजों की अपनी-अपनी राय है. दरअसल, इससे पहले एशिया कप 2022 में भारतीय टीम मैनेजमेंट ने दिनेश कार्तिक के उपर ऋषभ पंत को तरजीह दी थी. अब इस सवाल के जवाब पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है.
'अगर आप रिस्क नहीं लेंगे तो मैच कैसे जीतेंगे'
T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम में दिनेश कार्तिक के अलावा ऋषभ पंत को चुने जाने के फैसले को सुनील गावस्कर सही मानते हैं. साथ ही वह कहते हैं कि दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत दोनों खिलाड़ियों को टीम प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना चाहिए. पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने कहा कि नंबर-5 पर ऋषभ पंत, नंबर-6 पर हार्दिक पांड्या और नंबर-7 पर दिनेश कार्तिक को बैटिंग करने का मौका मिले. उन्होंने कहा कि अगर आप रिस्क नहीं लेंगे तो मैच कैसे जीतेंगे. मैच जीतने के लिए बल्लेबाजी के अलावा बाकी डिपार्टमेंट में भी रिस्क लेने से परहेज नहीं करना चाहिए.
'हालात और सामने वाली टीम के मुताबिक अपने बेस्ट इलेवन का चुनाव करना चाहिए'
सुनील गावस्कर ने कहा कि ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक के बीच मेरी कोई पहली पसंद नहीं है. हम हालात और सामने वाली टीम के मुताबिक अपने बेस्ट इलेवन का चुनाव करना चाहिए. उन्होंने कहा कि हर हालात के लिए पहली पसंद प्लेइंग इलेवन जैसी कोई चीज नहीं है. यह फैसला हालात और सामने वाली टीम को देखकर करना चाहिए. गौरतलब है कि आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद दिनेश कार्तिक की भारतीय टीम में वापसी हुई है. साथ ही उन्होंने कई मैचों में इनिंग फिनिश किया है. हालांकि, एशिया कप 2022 में दिनेश कार्तिक को पर्याप्त मौके नहीं मिले.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)