Sunil Gavaskar On Dinesh Karthik: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ सीरीज में तकरीबन 3 साल बाद टीम इंडिया (Team India) में वापसी की. इससे पहले आईपीएल 2022 (IPL 2022) में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के लिए शानदार प्रदर्शन किया. जिसके बाद इस खिलाड़ी को साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम (Indian Team) में चुना गया. इस सीरीज में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने शानदार प्रदर्शन किया.


सुनील गावस्कर ने उस पल को किया याद


अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की वापसी पर बड़ा बयान दिया है. दरअसल, उन्होंने उस पल को याद किया, जब दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) उनके साथ विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप (WTC) के लिए इंग्‍लैंड में थे और कमेन्ट्री टीम का हिस्सा थे. इस दौरान दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) को बताया था कि उन्होंने टी20 वर्ल्‍ड कप (T20 World Cup) के लिए भारतीय टीम (Indian Team) में वापसी करने का क्‍या लक्ष्‍य बनाया है. सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा कि वह यूएई (UAE) में संपन्‍न टी20 वर्ल्‍ड कप (T20 World Cup) में दावेदारों में शामिल नहीं थे, लेकिन इस बार उम्‍मीद है कि मेलबर्न की फ्लाइट जरूर पकड़ेंगे.


ऐसे अभ्यास करते थे दिनेश कार्तिक


सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा कि दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने अपना ट्रेनिंग प्रोग्राम किस तरह तैयार किया, जिसमें कई चीजें शामिल थीं. दरअसल, दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) उसी प्रोग्राम के मुताबिक अभ्यास करते थे. गावस्कर ने कहा कि 'कार्तिक ने मुझे बताया कि वो अपने दिमाग में एक स्थिति बनाते हैं और उसी के मुताबिक अभ्‍यास करते हैं. गौरतलब है कि दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) में शानदार प्रदर्शन किया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को उन्होंने कई दफा मुश्किल हालात से निकाला.


ये भी पढ़ें-


ENG vs IND: बर्मिंघम में इस भारतीय गेंदबाज ने झटके हैं सबसे ज्यादा विकेट, जानें किस नंबर पर हैं शमी-अश्विन


KS Bharat: घरेलू मैचों में अच्छे प्रदर्शन के बाद ऐसे मिली IPL में जगह, अब इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा है यह विकेटकीपर