Sunil Gavaskar On Indian Cricket Team: न्यूजीलैंड दोरे के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप के बाद वर्कलोड मैनेज करने के लिए इन खिलाड़ियों को आराम दिया गया, लेकिन पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर इससे इत्तेफाक नहीं रखते. साथ ही उन्होंने भारतीय टीम मैनेजमेंट को एक सलाह दी है. सुनील गावस्कर ने कहा कि अगले साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है. इस वजह से कम से कम वर्ल्ड तक किसी टॉप ऑर्डर बल्लेबाज को आराम नहीं दिया जाना चाहिए.


'मैनेजमेंट के पास वर्ल्ड कप के लिए कोई ठोस प्लान होना अहम'


सुनील गावस्कर का मानना है कि टीम में लगातार बदलाव अनिश्चितता का माहौल पैदा करता है, जो टीम के लिहाज से ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम मैनजेमेंट के पास अगले वनडे वर्ल्ड कप के लिए कोई ठोस प्लान होना चाहिए. भारतीय टीम मैनेजमेंट को चाहिए कि वर्ल्ड कप तक सभी खिलाड़ी साथ खेलें, खिलाड़ियों को आराम नहीं दिया जाए, इससे आपसी समझबूझ बेहतर होगी, यह टीम के लिए जरूरी है. पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने कहा कि लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में पार्टनरशिप काफी अहम है, अगर आप लगातार एक-दूसरे के साथ खेलते हैं तो आपको ऐसा करने में मदद मिलेगी.


रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को आराम


गौरतलब है कि भारतीय टीम फिलहाल न्यूजीलैंड के दौर पर है. इस दौरे पर टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली और केएल राहुल जैसे खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं हैं. भारतीय टीम मैनेजमेंट ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद इन खिलाड़ियों का वर्कलोड कम करने के लिए आराम देने का फैसला किया था. इस वजह से न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज में हार्दिक पांड्या ने कप्तानी की. वहीं, वनडे सीरीज में शिखर धवन टीम की कप्तानी कर रहे हैं. भारतीय टीम 3 वनडे मैचों की सीरीज में फिलहाल 1-0 से पीछे है. इस सीरीज का आखिरी वनडे मैच 30 नवंबर को क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयनुसार सुबह 7 बजे शुरू होगा.


ये भी पढ़ें-


आस्ट्रेलियाई टीम में नहीं है कोई कायर, कप्तान कमिंस का पूर्व कोच को करारा जवाब


Ruturaj Gaikwad: बैक बेंचर से लगातार 7 छक्के मारने वाले ऋतुराज गायकवाड़ में कैसे आया इतना बदवाल, पढ़ें दिलचस्प कहानी