T20 World Cup 2022: 'जिम्बाब्वे को हल्के में नहीं लें टीम इंडिया'- पूर्व भारतीय दिग्गज ने दी सलाह, बताई ये वजह
IND vs ZIM 2022: जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को 1 रन से हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2022 का सबसे बड़ा उलटफेर किया. अब पूर्व भारतीय दिग्गज ने टीम इंडिया को जिम्बाब्वे को हल्के में नहीं लेने की सलाह दी है.
Sunil Gavaskar On IND vs ZIM 2022: गुरूवार को टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बड़ा उलटफेर हुआ. दरअसल, जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को 1 रन से हराकर बड़ा उलटफेर किया. वहीं, इस हार के बाद पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान टीम की यह लगातार दूसरी हार है. पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट में अब तक 2 मैच खेले हैं, लेकिन जीत का खाता नहीं खुला है. रविवार को मेलबर्न में भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया. वहीं, अब जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को हरा दिया है.
'भारत को जिम्बाब्वे के खिलाफ सावधान रहने की जरूरत'
पाकिस्तान पर जिम्बाब्वे की इस जीत के बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है. दरअसल, उन्होंने टीम इंडिया को जिम्बाब्वे के खिलाफ संभलकर खेलने की सलाह दी है. साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय टीम जिम्बाब्वे को हल्के में नहीं ले सकती है. उन्होंने आगे कहा कि भारत को भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बहुत सावधान रहना होगा. अब जबकि जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को हरा दिया है, भारत को जिम्बाब्वे के खिलाफ भी सावधानी बरतनी होगी.
'जिम्बाब्वे को हल्के में लेना भारतीय टीम की बड़ी भूल होगी'
पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर का मानना है कि पाकिस्तान को हराने के बाद जिम्बाब्वे का आत्मविश्वास सांतवें आसमान पर होगा. इस वजह से जिम्बाब्वे को हल्के में लेना भारतीय टीम की बड़ी भूल होगी. वहीं, पाकिस्तान की संभवनाओं पर सुनील गावस्कर ने कहा कि पाकिस्तान टीम बाकी के तीनों मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे, लेकिन यह आसान नहीं होना वाला है. खासकर, पाकिस्तान को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलना है, यह मैच जीतना पाकिस्तान टीम के लिए बड़ी चुनौती होगी.
ये भी पढ़ें-
IND vs PAK 2022: 'रिटायरमेंट के बाद लाइव मैच जरूर देखूंगा'- भारत-पाकिस्तान मैच पर एरोन फिंच का बयान