IND vs IRE 2022: आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में भारतीय बल्लेबाज दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने शानदार शतकीय पारी खेली, उन्होंने 55 गेंद पर 104 रन बनाए. दरअसल, हुड्डा (Deepak Hooda) ने इस शतक के बाद आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में अपनी मजबूत दावेदारी पेश की. वहीं, टी20 क्रिकेट में शतक लगाने वाले दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) चौथे खिलाड़ी खिलाड़ी बन गए. इससे पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma), केएल राहुल (KL Rahul) और सुरेश रैना (Suresh Raina) यह कारनामा कर चुके हैं. अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) ने दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) के इस शतक पर बड़ा बयान दिया है.


सुरेश रैना ने दीपक हुड्डा को बधाई दी


सुरेश रैना (Suresh Raina) ने आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ शतक लगाने वाले दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) की तारीफ करते हुए इंस्टाग्राम (Instagram) पर बधाई दी. उन्होंने लिखा कि शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ियों के क्लब में आपका स्वागत है. दरअसल, दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) के शतक के बाद बीसीसीआई (BCCI) ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर पोस्ट किया था, इस पोस्ट पर कमेंट्स कर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) को बधाई दी. गौरतलब है कि सुरेश रैना (Suresh Raina) के अलावा रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल (KL Rahul) ने भारत के लिए टी20 क्रिकेट में शतक लगाने का कारनामा किया है.


हुड्डा और सैमसन के बीच रिकार्ड साझेदारी


आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम (Indian Team) की शुरूआत बेहद खराब रही. ओपनर ईशान किशन (Ishan Kishan) सस्ते में पवैलियन लौट गए, लेकिन दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) और संजू सैमसन (Sanju Samson) ने पारी को संभाल लिया. दोनों खिलाड़ियों के बीच 87 बॉल पर रिकार्ड 176 रनों की साझेदारी हुई. यह भारत के लिए टी20 क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है. वहीं, 227 रन बनाने के बाद भारतीय टीम (Indian Team) रोमांचक मैच में 4 रनों से जीत दर्ज करने में सफल रही. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने 2-0 से सीरीज अपने नाम कर लिया.


ये भी पढ़ें-


'मैंने IPL में शतक लगाने का बोला था, उसने इंडिया के लिए बना दिया', दीपक हुड्डा पर पूर्व भारतीय दिग्गज ऑलराउंडर का बयान


Deepak Hooda Record: टी20 में शतक जड़ हुड्डा ने बनाया रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले चौथे भारतीय