T20 World Cup 2022: 'मोहम्मद शमी को जसप्रीत बुमराह का परफेक्ट रिप्लेसमेंट नहीं कहूंगा', सुरेश रैना का चौंकाने वाला बयान
T20 वर्ल्ड कप 2022 में मोहम्मद शमी को जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम इंडिया में चुना गया है, लेकिन पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने इस पर बड़ा बयान दिया है.
Suresh Raina On Mohammed Shami: T20 वर्ल्ड कप 2022 में मोहम्मद शमी को जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर भारतीय टीम में शामिल किया गया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म अप मैच में मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी कर चयनकर्ताओं के इस फैसले को सही साबित किया, लेकिन पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना ने बड़ा बयान दिया है. दरअसल, सुरेश रैना ने कहा कि जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टीम इंडिया में शामिल किया गया है, लेकिन जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी का परफेक्ट रिप्लेसमेंट बहुत मुश्किल हैं.
'मोहम्मद शमी को जसप्रीत बुमराह का परफेक्ट रिप्लेसमेंट नहीं कहूंगा'
सुरेश रैना ने कहा कि मैं मोहम्मद शमी को जसप्रीत बुमराह का परफेक्ट रिप्लेसमेंट नहीं कहूंगा. उन्होंने कहा कि जसप्रीत बुमराह और रवींन्द्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों का परफेक्ट रिप्लेसमेंट नहीं हो सकता है. दरअसल, जसप्रीत बुमराह और रवींन्द्र जडेजा ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जो लगातार भारतीय टीम के लिए अच्छा करते रहे हैं. साथ ही सुरेश रैना का मानना है कि जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद शमी जैसे विकल्प थे. ऐसे में इस बात में कोई दो राय नहीं कि मोहम्मद शमी सबसे बेहतरीन संभव विकल्प थे.
'मोहम्मद शमी सबसे बेहतर विकल्प'
सुरेश रैना ने कहा कि भारतीय टीम में मोहम्मद शमी के तौर पर सबसे बेहतर विकल्प का चुनाव किया है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय में मोहम्मद शमी ने शानदार प्रदर्शन किया है. वह फिलहाल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. सुरेश रैना ने कहा कि बीसीसीआई ने मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया भेजकर शानदार काम किया है. हालांकि, भारतीय टीम तकरीबन 15 दिन पहले ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है. सुरेश रैना कहते हैं कि ऑस्ट्रेलिया में मैदान बड़े हैं, मुझे लगता है कि भारतीय टीम वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह से तैयार है, बस भारतीय टीम को निडर क्रिकेट खेलने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें-
लगातार बढ़ रही है BCCI की कमाई, जानिए पिछले तीन साल में बोर्ड ने कितने रूपये कमाए?