Virender Sehwag On Team India: एशिया कप 2022 के सुपर-4 राउंड में भारत और श्रीलंका का मैच जारी है. इससे पहले भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, एशिया कप 2022 सुपर-4 राउंड के पहले मैच में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को हराया था. टीम इंडिया के लिहाज से श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 राउंड का यह मैच बेहद अहम है, लेकिन इस बीच पूर्व भारतीय ओपनर वीरेन्द्र सहवाग ने बड़ा बयान दिया है. दरअसल, वीरेन्द्र सहवाग का मानना है कि एशिया कप 2022 का खिताब पाकिस्तान जीत सकता है.


पाकिस्तान के पास एशिया कप 2022 जीतने का मौका- सहवाग 


वीरेन्द्र सहवाग के मुताबिक, पाकिस्तान के पास एशिया कप 2022 जीतने का शानदार मौका है. वह कहते हैं कि टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 राउंड में हारने के बाद दबाव में होगी. ऐसे में अगर भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ हारती है तो इस टूर्नामेंट से बाहर हो सकती है. उन्होंने कहा कि चूंकि पाकिस्तान अपना पहला मैच जीत चुका है, ऐसे में अगर वह दूसरा मैच हार भी जाती है तो उसके पास मौका रहेगा. इस वजह पाकिस्तान की तुलना में टीम इंडिया पर ज्यादा दबाव रहेगा.


इस वजह से पाकिस्तान है मजबूत दावेदार


गौरतलब है कि एशिया कप 2022 सुपर-4 राउंड में पाकिस्तान ने टीम इंडिया को 5 विकेट से हराया था. इस मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 181 रनों का स्कोर बनाया था, लेकिन पाकिस्तान ने 19.5 ओवर में 5 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया. पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेन्द्र सहवाग का मानना है कि पाकिस्तान लंबे समय के बाद फाइनल में खेलेगा और उसने एशिया कप में भी लंबे समय के बाद भारत को हराया है. इस वजह से यह साल पाकिस्तान का हो सकता है.


ये भी पढ़ें-


IND vs SL 2022: श्रीलंका के खिलाफ सस्ते में आउट हुए केएल राहुल और विराट कोहली, ट्विटर पर फैंस ने किया ट्रोल


IND vs SL Score Live: टीम इंडिया को चहल ने दिलाया दूसरा विकेट, असलंका बिना खाता खोले आउट