(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Team India: इस खिलाड़ी के आने पर श्रेयस अय्यर होंगे टीम से बाहर, पूर्व भारतीय दिग्गज का बड़ा बयान
पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने कहा कि विराट कोहली और सुर्यकुमार यादव की वापसी के बाद इस मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज की भारतीय टीम से छुट्टी हो सकती है.
Wasim Jaffer On Shreyas Iyer: साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज में भारतीय मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का बल्ला खामोश है. दरअसल, इस सीरीज के अब तक तीनों मैच में श्रेयस अय्यर का बल्ला नहीं चला है. अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी वसीम जाफर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर इसी तरह श्रेयस अय्यर का फ्लॉप शॉ जारी रहा तो सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली की वापसी के बाद उन्हें टीम से बाहर होना पड़ सकता है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा कि विराट कोहली वापसी के बाद नंबर-3 पर बल्लेबाजी करेंगे, ऐसे में श्रेयस अय्यर की टीम इंडिया से छुट्टी हो सकती है.
'विराट कोहली की वापसी के बाद अय्यर की हो सकती है छुट्टी'
गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 T20 मैचों की सीरीज के लिए विराट कोहली को आराम दिया गया है. जबकि सुर्यकुमार यादव चोट के कारण इस सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में श्रेयस अय्यर ने 27 बॉल पर 26 रन बनाए. जबकि दूसरे टी20 में 35 बॉल पर 40 और तीसरे मैच में 11 बॉल पर 14 रनों की पारी खेली.
भारत ने साउथ अफ्रीका को 48 रनों से हराया
भारतीय टीम ने तीसरे T20 मैच में साउथ अफ्रीका को 48 रनों से हरा दिया. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 179 रनों का स्कोर बनाया. 180 रनों के टार्गेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम 19.1 ओवर में महज 131 रनों पर सिमट गई. इस तरह भारतीय टीम ने 48 रनों से मैच अपने नाम कर लिया. हालांकि, इस जीत के बावजूद भारतीय टीम सीरीज में 1-2 से पीछे है. इस सीरीज का चौथा मैच शुक्रवार को राजकोट में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें-
Dinesh Karthik के मुरीद हुए कपिल देव, कहा- टीम में वापसी के हकदार थे