Wasim Jaffer On Virat Kohli: वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) को आराम दिया गया है. दरअसल, पिछले लंबे वक्त से विराट कोहली खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. पूर्व किक्रेटर विराट कोहली के फॉर्म पर लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं, लेकिन इस बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए विराट कोहली को आराम देने के फैसले पर बड़ा बयान दिया है.
'खेल से जुड़े होने का फायदा होता है'
वसीम जाफर मानते हैं कि वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए विराट कोहली को आराम दिया गया है, लेकिन जब वह मैदान पर वापसी करेंगे तो इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि फॉर्म में लौट जाएंगे. उन्होंने कहा कि खेल के मैदान पर होना और खेल से जुड़े होने का फायदा होता है, लेकिन वह वेस्टइंडीज सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे. ऐसे में यह कहना कि वह वापसी के बाद फॉर्म में लौट जाएंगे, इस बात पर मैं आश्वस्त नहीं हूं.
'विराट कोहली के लिए अगली कुछ इनिंग बेहद अहम'
दरअसल, पूर्व भारतीय खिलाड़ी वसीम जाफर (Wasim Jaffer) का मानना है कि लोग जिस तरह से विराट कोहली (Virat Kohli) के बारे में लगातार बात कर रहे हैं, इससे विराट कोहली पर अतिरिक्त दवाब बनेगा. उन्होंने कहा कि अगर विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मैचों में हिस्सा होते तो मेरा मानना है कि वह फॉर्म में वापसी कर सकते थे, लेकिन अब आराम के फैसले के बाद क्या होगा मुझे पता नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि जब विराट कोहली आराम के बाद भारतीय टीम में वापस आएंगे, तब आगामी कुछ इनिंग बेहद अहम होगी.
ये भी पढ़ें-
Imam-ul-Haq: विराट कोहली या बाबर आजम? पाकिस्तानी ओपनर ने बताया कौन है आगे