Zaheer Khan On Yuzvendra Chahal: साउथ अफ्रीका के 5 टी20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेले गए इस मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को 7 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका 5 टी20 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई. अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी जहीर खान ने ऋषभ पंत की कप्तानी पर बड़ा बयान दिया है. दरअसल, इस मैच में युजवेन्द्र चहल 4 ओवर नहीं डाल पाए. जहीर खान ने इसे ऋषभ पंत की रणनीतिक गलती करार दिया है.
'ऋषभ पंत को युजवेन्द्र चहल से गेंदबाजी कराना चाहिए था'
पूर्व भारतीय खिलाड़ी जहीर खान ने कहा कि अगर युजवेन्द्र चहल अपने कोटे के पूरे 4 ओवर करते तो शायद विकेट मिलने के चासेंस ज्यादा होते. इस तरह विकेट निकालने के बाद भारतीय टीम मैच में वापसी कर सकती थी. जहीर खान के मुताबिक, जब डेविड मिलर और रासी वान डर डुसैन भारतीय गेंदबाजों पर हावी हो रहे थे उस वक्त ऋषभ पंत को युजवेन्द्र चहल से गेंदबाजी कराना चाहिए था.
'भारतीय गेंदबाज बल्लेबाजों पर दबाव बनाने में नाकाम रहे'
जहीर खान ने कहा कि युजवेन्द्र चहल अपने कोटे का 4 ओवर नहीं डाल पाए. यहां ऋषभ पंत को ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम को मैच जीतने के लिए विकेट निकालने होंगे. 10 ओवर के बाद भारतीय गेंदबाज दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों पर दबाव बनाने में नाकाम रहे. उन्होंने आगे कहा कि 10 ओवर के समय दक्षिण अफ्रीका को साढ़े 12 रन प्रति ओवर की जरूरत थी. इस वक्त विपक्षी टीम पर दबाव बनाया जा सकता था, लेकिन भारतीय टीम ऐसा करने में नाकाम रही.
ये भी पढ़ें-
IND vs SA 1st T20: दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 7 विकेट से हराया, मिलर-डेर ड्यूसेन का तूफानी प्रदर्शन