Hardik Pandya के लिए क्या है सही बैटिंग ऑर्डर?, पूर्व दिग्गज भारतीय खिलाड़ी ने दिया जवाब
हार्दिक पांड्या ने राजकोट टी20 में 31 बॉल पर 46 रनों की अहम पारी खेली. उन्होंने दिनेश कार्तिक के साथ मिलकर अहम साझेदारी की और भारत का स्कोर 20 ओवर में 6 विकेट पर 169 रनों तक पहुंचाया.
Zaheer Khan On Hardik Pandya: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का शानदार फॉर्म जारी है. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने राजकोट (Rajkot) टी20 में 31 बॉल पर 46 रनों की अहम पारी खेली. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के साथ मिलकर अहम साझेदारी की और भारत का स्कोर 20 ओवर में 6 विकेट पर 169 रनों तक पहुंचाया. भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका (South Africa) के सामने जीत के लिए 20 ओवर में 170 रनों का लक्ष्य रखा, लेकिन साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर महज 87 रन बना सकी. इस तरह भारतीय टीम (Indian Team) ने 82 रनों से मैच अपने नाम कर लिया.
'हार्दिक पांड्या के लिए नंबर-4 परफेक्ट पॉजिशन'
अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी जहीर खान (Zaheer Khan) ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के बैटिंग ऑर्डर पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की बल्लेबाजी के लिए नंबर-4 बिल्कुल सही पॉजिशन है. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अपने खेल को जानते हैं और टीम की जरूरत के मुताबिक खुद को ढ़ालना जानते हैं. उन्होंने आगे कहा कि अगर जल्दी विकेट आउट होने की स्थिति में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) बैटिंग करने आते हैं तो वह टीम को संभालना जानते है.
हार्दिक की कप्तानी में गुजरात बनी चैंपियन
गौरतलब है कि पिछले सीजन तक हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का हिस्सा थे, लेकिन इस साल रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को रिटेन नहीं किया. जिसके बाद आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) से पहले गुजरात टाइटंस (GT) ने ड्रॉफ्ट पिक के तौर इस खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ा. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में गुजरात टाइटंस (GT) अपने पहले ही सीजन में आईपीएल (IPL) चैंपियन बनने में कामयाब रही. इस खिलाड़ी ने पूरे सीजन शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन किया. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने 16 मैचों में 458 रन बनाने के अलावा 8 विकेट भी अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें-
ENG Vs NZ: न्यूजीलैंड की मुश्किलें बढ़ना जारी, अब स्टार बल्लेबाज कॉनवे कोविड पॉजिटिव हुए