Harbhajan Singh & Suresh Raina Tweet: आज का दिन हमारे मुल्क के लिए बेहद खास है. दरअसल, आज भारतवर्ष कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) मना रहा है. वहीं, भारतीय क्रिकेटर भी कारगिल के शहीदों को सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से अपनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं. 26 जुलाई 1999 के दिन भारतीय सैनिकों ने कारगिल की उंची पहाड़ियों पर पाकिस्तानी सैनिकों को धूल चटाई थी. पूर्व भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) और सुरेश रैना (Suresh Raina) जैसे खिलाड़ियों ने कारगिल शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है.


हरभजन सिंह ने शहीदों को किया याद


पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा कि देश कि रक्षा के लिए हमारे वीर जवानों ने अपने प्राणों की आहुती दे दी, यह देश हमेशा कारगिल शहीदों को याद रखेगा. आज हम 23वां कारगिल विजय दिवस मना रहे हैं.



'हम अपने बहादुर सैनिकों का आभारी हैं'


वहीं, पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना ने अपने ट्वीट में लिखा कि आज हम कारगिल विजय का 23वां साल मना रहे हैं. आज से ठीक 23 साल पहले हमारे बहादुर सैनिकों ने कारगिल फतह की थी. उन्होंने आगे लिखा कि यह देश हमेशा उन बहादुर सैनिकों का आभारी रहेगा, जिन्होंने इस देश की रक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी.













पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर ने अपने ट्वीट में लिखा कि जहां सांस लेना मुश्किल है, वहां हमारे वीर सैनिकों ने लड़ाई जीत ली. हम ऐसे जवानों को सलाम करते हैं.






ये भी पढ़ें-


IND vs WI 2022: भारतीय टीम इतिहास बनाने से महज 1 जीत दूर, 39 सालों में पहली बार होगा ऐसा


Mastercard होगा BCCI का नया टाइटल स्पॉन्सर, PayTM की हुई छुट्टी