शिखर ने बांग्लादेश सीरीज में बनाए 18 रन, अब पूर्व चयनकर्ता बोले- धवन की टीम में कोई जगह नहीं...
Saba Karim on Shikhar Dhawan: पूर्व भारतीय चयनकर्ता सबा करीम ने कहा कि अगर आपको 325-350 रनों का स्कोर चाहिए तो टीम में शिखर धवन की कोई जगह नहीं है.
![शिखर ने बांग्लादेश सीरीज में बनाए 18 रन, अब पूर्व चयनकर्ता बोले- धवन की टीम में कोई जगह नहीं... Former Indian Selector Saba Karim said that there is no place for Shikhar Dhawan in Indian team if you want to score 325 350 शिखर ने बांग्लादेश सीरीज में बनाए 18 रन, अब पूर्व चयनकर्ता बोले- धवन की टीम में कोई जगह नहीं...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/12/3553c36e5bd8f12f21efe66a25caa0551670841606985582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Saba Karim on Shikhar Dhawan: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली गई वनडे सीरीज़ में भारतीय टीम को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था. यह दूसरी बार था जब भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज़ गंवाई. इस सीरीज़ में भारतीय टीम में मौजूद समाली बल्लेबाज़ शिखर धवन (Shikhar Dhawan) बिल्कुल नाकाम दिखाई दिए. धवन सीरीज़ के तीन मैचों में कुल 18 रन ही बना पाए थे.
उनकी इस परफॉर्मेंस को देख पूर्व भारतीय चयनकर्ता सबा करीम ने अपना रिएक्शन दिया है. सबा करीम ने बताया कि अगर आपको 275-300 का स्कोर चाहिए तो टीम में धवन की ज़रूरत है. वहीं अगर आप 325-350 के स्कोर की तरफ देख रहे हैं तो धवन की टीम में कोई जगह नहीं हैं.
ऐसे वर्ल्ड कप टीम में रहेंगे धवन
सबा करीम ने सोनी स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा, “यह टीम मैनेजमेंट के उपर है कि वो किस तरह का क्रिकेट खेलना चहाते हैं. अगर अभी भी टीम सोचती है कि 275-300 रनों का स्कोर उनका टारगेट है, तो आपको टीम में शिखर धवन की ज़रूरत है. क्योंकि वो इसी तरह के खिलाड़ी हैं. उन्होंने इस सीरीज़ (बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज़) में रन नहीं बनाए. लेकिन आप उन्हों दोबारा मौका देंगे और उनसे कहेंगे कि 275-300 का स्कोर करना है तो वर्ल्ड कप तक धवन टीम में रहेंगे.”
‘धवन की टीम में कोई जगह नहीं...’
उन्होंने आगे कहा, “अगर आपने ठान लिया है कि आपको 325-350 तक का स्कोर करना हो धवन की टीम में कोई जगह नहीं है. इसको देखते हुए काफी चीज़ें कप्तान और टीम मैनेजमेंट पर निर्भर करेंगी कि वो आपसे क्या उम्मीद करते हैं. अगर आप ऐसी उम्मीद लगा रहे हैं कि 350 रनों के खेल में धवन 130-140 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी कर बड़ी पारी को अंजाम देंगे, तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं होने वाला है.
ये भी पढ़ें...
T20 Leauge: BCCI की पाबंदी..., और जानिए किस वजह से विदेशी लीग में नहीं खेलते भारतीय क्रिकेटर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)