IND vs PAK: 'केन्या से हार जाना लेकिन पाकिस्तान से नहीं', पूर्व भारतीय कप्तान ने दी टीम को यह सलाह
Team India: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और कोच अनिल कुंबले ने भारत-पाक मैच के दौरान फैंस के दबाव को लेकर कहा कि खिलाड़ियों पर दबाव और उनसे उम्मीदें दोनों ज्यादा होती हैं.
Anil Kumble On India vs Pakistan Match: भारत और पाकिस्तान किसी भी खेल में आमने-सामने होंगी उस मुकाबले का रोमांच अलग ही स्तर पर देखने को मिलेगा. अब क्रिकेट मैदान पर दोनों टीमों की लंबे समय के बाद फिर से भिड़ंत का इंतजार फैंस काफी बेसब्री से कर रहे हैं. भारत-पाक की टीम आगामी एशिया कप में 2 सितंबर को मुकाबला खेलेंगी. वहीं इसके बाद दोनों टीमों के बीच वनडे वर्ल्ड कप में भी 14 अक्टूबर को मैच खेला जाएगा. इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले को लेकर बड़ा बयान दिया है.
अनिल कुंबले ने केट प्रशासक अमृत माथुर द्वारा लिखित संस्मरण 'पिचसाइड' के लॉन्च के मौके पर भारत और पाकिस्तान मैच को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि हमारे समय में हमसे कहा जाता था कि केन्या से हार जाना लेकिन पाकिस्तान से नहीं. प्लेयर्स पर मैच को लेकर दबाव होने के साथ उनसे उम्मीदें भी काफी अधिक होती थी.
इसे सिर्फ एक अन्य मुकाबले की तरह लिया जाना चाहिए
टीम इंडिया के पूर्व कोच अनिल कुंबले ने भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले के दौरान खिलाड़ियों पर पड़ने वाले दबाव को लेकर कहा कि हमें सिर्फ इस मैच को एक अन्य मुकाबले की तरह खेलना चाहिए और अधिक नहीं सोचना चाहिए. इस बुक लॉन्च के मौके पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी सयैद किरमानी और और मौजूदा एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण भी मौजूद थे.
भारतीय टीम का अब तक वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड अजेय देखने को मिलता है. दोनों ही टीम अब तक एक-दूसरे के खिलाफ 7 बार खेल चुकी हैं और सभी में टीम इंडिया ने जीत हासिल की है. इस बार भारत-पाक के बीच वर्ल्ड कप का महामुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें...
Prithvi Shaw: इंग्लैंड जाते ही चमके पृथ्वी शॉ, धमाकेदार दोहरा शतक जड़ आलोचकों को दिया करारा जवाब