Dilip Vengsarkar Praise Yashasvi Jaiswal Performance On 1st Test Against West Indies: वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमिनिका टेस्ट में भारतीय टीम ने एक पारी और 141 रनों से जीत दर्ज करने के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. इस टेस्ट में टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू मैच खेल रहे यशस्वी जायसवाल ने शानदार 171 रनों की यादगार पारी खेली. अब उनकी इस बेहतरीन पारी को लेकर पूर्व भारतीय कप्तान दिलीप वेंगसरकर ने भी तारीफ की है.


दिलीप वेंगसरकर ने यशस्वी जायसवाल की इस पारी को लेकर द टेलीग्राफ को दिए अपने बयान में कहा कि मैने यशस्वी को इस मौके के महत्व के बारे में समझाया था और इसे दोनों हाथों से लपकने के लिए भी कहा था. मैने उसे अपने खेल में लगातार निरंतरता बनाए रखने के लिए भी कहा क्योंकि यह सबसे अहम चीज है. आप लगातार कड़ी मेहनत करते रहिए चीजें अपने आप हो जायेंगी.


अपने बयान में दिलीप वेंगसरकर ने आगे कहा कि मुझे खुशी है कि वह अपने पहले ही मौके को पूरी तरह से लपकने में कामयाब रहा और खुद को साबित भी किया. उनकी पारी के दौरान सबसे महत्वपूर्ण बात यह थी कि उन्होंने रन बनाने का कोई मौका नहीं जाने दिया और कोई भी खराब शॉट नहीं खेला. डेब्यू मैच में उनका फोकस ऐसा रहा है कि आपको उसकी सराहना करनी चाहिए.


भारतीय टीम ने 3 दिन के अंदर खत्म किया पहला टेस्ट


डोमिनिका टेस्ट में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज की पहली पारी को 150 रनों पर समेटने के बाद अपनी पहली पारी को तीसरे दिन दूसरे सत्र में 5 विकेट के नुकसान पर 421 रन बनाकर घोषित कर दी. इसमें यशस्वी जायसवाल के 171 रनों के अलावा कप्तान रोहित शर्मा की 103 और विराट कोहली की 76 रनों की पारी ने अहम भूमिका अदा की.


पहली पारी में 271 रनों की बड़ी बढ़त लेने के बाद भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज की दूसरी पारी को सिर्फ 130 रनों पर समेट दिया. इस पारी में भी रविचंद्रन अश्विन ने 7 विकेट अपने नाम किए और मैच में कुल 12 विकेट हासिल किए. अब भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला 20 जुलाई से पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा.


 


यह भी पढ़ें...


IND vs WI: कांवड़ यात्रा पर निकले यशस्वी जयसवाल के पिता, यूपी से पैदल चलकर जाएंगे उत्तराखंड