Sourav Ganguly Picks His Semi-Finalists For ODI World Cup 2023: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भारत में होने वाले आगामी वनडे वर्ल्ड कप को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है. 5 अक्टूबर से भारत में होने वाले इस मेगा इवेंट में गांगुली के अनुसार मेजबान भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंच सकती हैं. इसके अलावा गांगुली ने चौथी टीम के लिए न्यूजीलैंड और पाकिस्तान में से किसी एक बताया.


सौरव गांगुली ने रेवस्पोर्ट्ज को दिए अपने बयान में कहा कि वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए मेरी पहली पसंद के तौर पर भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम है. आप बड़े इवेंट्स में न्यूजीलैंड की टीम को हल्के में नहीं ले सकते. ऐसे में मैं 5 टीमों को अपनी सेमीफाइनल की रेस में मानूंगा. इसमें मैं पाकिस्तान को भी शामिल करना चाहूंगा.


गांगुली ने आगे कहा कि पाकिस्तान के क्वालीफाई करने से भारतीय फैंस को ईडन गार्डन्स मैदान पर दोनों टीमों के बीच सेमीफाइनल मैच देखने को मिल सकता है. बता दें कि यदि पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचती है तो वह कोलकाता में ही अपना मुकाबला खेलेगी.


भारत में वर्ल्ड कप होने से खिलाड़ी थोड़ा दबाव में हो सकते हैं


पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के अनुसार भारतीय खिलाड़ियों पर इस मेगा इवेंट को लेकर अधिक मानसिक दबाव देखने को नहीं मिलेगा क्योंकि सभी काफी मजबूत दिखाई देते हैं. हालांकि इस बार टूर्नामेंट घर पर होने की वजह से उनपर प्रदर्शन का थोड़ा दबाव जरूर देखने को मिल सकता है.


गांगुली ने कहा कि दबाव हमेशा आपके ऊपर होता है. जब वह भी खेले हैं तो भी उनपर दबाव था. रोहित ने पिछले वनडे वर्ल्ड कप में 5 शतक लगाए थे. मुझे पूरा विश्वास है कि उनपर भी दबाव होगा. दबाव कोई समस्या नहीं है. मुझे विश्वास है कि वह इससे निकलने का तरीका खोज लेंगे. राहुल द्रविड़ जब खेलते थे तब प्रदर्शन का दबाव रहता था. अब वह मुख्य कोच हैं तो उनपर टीम के प्रदर्शन का दबाव होगा. हम कभी-कभी अहम मैचों में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं. मुझे लगता है यह कोई मानसिक दबाव नहीं है. सभी मानसिक तौर पर काफी मजबूत हैं और मुझे विश्वास है कि इस बार हम बेहतर प्रदर्शन करेंगे.


 


यह भी पढ़ें...


Sourav Ganguly Birthday: गांगुली की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड जैसी दिग्गज टीमों को धूल चटा चुका है भारत, बर्थडे पर पढ़ें दिलचस्प किस्सा