(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ICC ODI World Cup 2023: गांगुली की चयनकर्ताओं को अहम सलाह, एशियन गेम्स नहीं वर्ल्ड कप टीम में होना चाहिए यह खिलाड़ी
ODI World Cup: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने यशस्वी जायसवाल की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें आगामी वर्ल्ड कप टीम में शामिल किए जाने की सलाह दी है.
ODI World Cup 2023: भारत में 5 अक्टूबर से आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का आगाज हो जाएगा, जिसको लेकर सभी टीमों के पास अब तैयारी के अधिक समय नहीं बचा है. भारतीय टीम भी अपनी सभी दिक्कतों को दूर करने में लगी हुई है, ताकि मेगा इवेंट में पूरी ताकत के साथ उतरा जा सके. इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने चयनकर्ताओं को अहम सलाह देते हुए यशस्वी जायसवाल को वर्ल्ड कप टीम में शामिल करने का संदेश दिया है.
यशस्वी जायसवाल ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का शानदार तरीके से आगाज किया है. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने पहले टेस्ट मुकाबले में 171 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इसके बाद से उनके टैलेंट को लेकर लगातार कई पूर्व दिग्गज तारीफ करते हुए नजर आए हैं. अब उसमें सौरव गांगुली का नाम भी शामिल हो गया है.
सौरव गांगुली ने यशस्वी जायसवाल को लेकर द टेलीग्राफ को दिए इंटरव्यू में कहा कि डेब्यू टेस्ट में शतक बनाना किसी भी खिलाड़ी के लिए एक बड़ी बात होती है. मैं भी ऐसा कर चुका हूं तो मुझे पता है कि यह कितना खास होता है. यशस्वी की तकनीक के मामले में काफी बेहतर दिखाई दिए हैं. टीम के पास एक बेहतर बाएं हाथ का बल्लेबाज टॉप ऑर्डर में मौजूद होने से विपक्षी टीम पर भी दबाव बनता है. उन्हें मेरे नजरिए से वर्ल्ड कप टीम में जरूर रखना चाहिए.
एशियन गेम्स में यशस्वी को किया गया शामिल
वनडे वर्ल्ड कप 2023 की टीम में यशस्वी जायसवाल का चयन होना अब लगभग नामुमकिन दिख रहा है, जिसकी सबसे बड़ी वजह उनको पहले ही एशियन गेम्स 2023 की टीम में शामिल किया जाना है. चीन में खेले जाने वाले इन गेम्स में क्रिकेट इवेंट के मुकाबले 8 अक्टूबर तक होंगे वहीं भारत में 5 अक्टूबर से ही वर्ल्ड कप का आगाज हो जाएगा. इसके अलावा यशस्वी को वेस्टइंडीज के खिलाफ भी वनडे सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया है, ऐसे में चयनकर्ता अभी उनको वनडे फॉर्मेट में खिलाने का विचार नहीं कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें...