Harbhajan Singh's Advice: भारतीय टीम अगले महीने वेस्टइंडीज़ दौरे पर जाएगी, जहां टीम इंडिया टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज़ खेलेगी. इस दौरे के लिए पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने भारतीय चयनकर्ताओं को सलाह देते हुए कहा कि खासकर टी20 सीरीज़ में सीनियर खिलाड़ियों को आराम देना चाहिए. भारतीय टीम 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज़ खेलेगी, जिसकी शुरुआत 12 जुलाई से टेस्ट के ज़रिए से होगी.
तीनों ही सीरीज़ के लिए अभी तक स्क्वाड का ऐलान नहीं किया गया है. वहीं हरभजन सिंह का मानना है कि टी20 इंटरनेशनल में कुछ नए और यंग खिलाड़ियों को मौका दिया जाना चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि सीनियर खिलाड़ी पर्याप्त क्रिकेट खेल चुके हैं. पूर्व स्पिनर ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस बारे में बात की. उन्होंने कहा, “सीनियर खिलाड़ी पर्याप्त क्रिकेट खेल चुके हैं और उन्हें आराम दिया जाना चाहिए.”
हरभजन सिंह ने आगे कहा, “मैं उनसे (बीसीसीआई) आग्रह करता हूं कि बिना कोई देरी करते हुए यंग टीम को वेस्टइंडीज़ भेजें. टी20 के लिए, हार्दिक पांड्या को दौरे का कप्तान होना चाहिए. चयनकर्ताओं को एक ऐसी टीम चुननी चाहिए जिसके साथ आप भविष्य में एक सी का निर्माण कर सकें.”
इन खिलाड़ियों को चुनने की दी सलाह
हरभजन सिंह ने आगे कहा, “ज़ाहिर तौर पर शुभमन गिल ओपनिंग बल्लेबाजों में से एक होंगे. मैं उन्हें यशस्वी जयासवाल और दूसरे सलामी बल्लेबाज़ों को ट्राई करते हुए देखना चहाता हूं. उनका आईपीएल सीज़न बेहद ही शानदार रहा है और उन्हें जहां भी मौका मिला है, उन्होंने अच्छा ही किया है. मुझे लगता है कि वह बड़े स्टेज के लिए तैयार है. वे उसे सीनियर टीम में भी ट्राई कर सकते हैं, वो इतना अच्छा है.”
पूर्व भारतीय स्पिनर ने आगे कहा, “गायकवाड़ मेरा तीसरा ओपनर होगा. मैं अक्षर पटेल को ऑलराउंडर के रूप में लूंगा और फिर दो स्पिनर्स रवि बिश्नोई और युजवेंद्र चहल को चुनूंगा. आकाश मधवाल का आईपीएल शानदार रहा और मुझे लगता है कि उन्हें भी टीम में होना चाहिए.”
वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए हरभजन सिंह की 15 सदस्यीय भारतीय टी20 टीम
हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, रिंकी सिंह, जितेश शर्मा, तिलक वर्मा, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, आकाश मधवाल, हर्षित राणा, अक्षर पटेल.
ये भी पढ़ें...