Harbhajan Singh On Deepak Chahar: भारतीय तेज गेंदबाज दीपर चाहर ने अपनी गेंदबाजी से खासा प्रभावित किया है. हालांकि, आस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए दीपक चाहर को 15 सदस्यीय भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है, लेकिन वह रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर ऑस्ट्रेलिया जाएंगे. जसप्रीत बुमराह चोट के कारण इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे. वहीं, भुवनेश्वर कुमार का हालिया प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. T20 वर्ल्ड कप में भुवनेश्वर कुमार को शामिल करने पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. अब पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने भुवनेश्वर कुमार पर बड़ा बयान दिया है.
'दीपक चाहर के पास भुवनेश्वर कुमार से बेहतर स्किल्स'
हरभजन सिंह ने कहा कि दीपक चाहर इस समय एकमात्र गेंदबाज हैं, जो स्विंग अप-फ्रंट और दोनों तरह से कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि दीपक चाहर के पास भुवनेश्वर कुमार से बेहतर स्किल्स है. भज्जी ने कहा कि भुवनेश्वर कुमार के पास काफी अनुभव है, लेकिन वह डेथ ओवर में अच्छा नहीं कर पा रहे हैं, डेथ ओवर में भुवनेश्वर कुमार के खिलाफ बल्लेबाज आसानी से रन बना रहे हैं. इस वजह से दीपक चाहर बेहतर विकल्प साबित होते.
'दीपक चाहर में विकेट निकालने की काबिलियत शानदार'
पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा कि दीपक चाहर एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं जो गेंद को ऊपर और दोनों तरफ से स्विंग करा सकते हैं. इसके अलावा वह पॉवरप्ले में 2-3 विकेट हासिल कर मैच का रूख बदल सकते हैं. उन्होंने कहा कि मौजूदा वक्त में दीपक चाहर अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार से बेहतर गेंदबाज हैं. भज्जी के मुताबिक, अगर आप आखिरी ओवर में 8-10 रन खर्च करते हैं तो कोई बात नहीं, लेकिन अगर आप 15 रनों से ज्यादा देते हैं तो मैच आपके हाथों से फिसल जाता है.
ये भी पढ़ें-