Mahendra Singh Dhoni Viral Video: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी जयपुर पहुंचे. पिंक सिटी में कैप्टन कूल की एक झलक पाने के लिए फैंस के बीच गजब की दीवानगी देखने को मिली. दरअसल, महेन्द्र सिंह धोनी 23 सितंबर को जयपुर पहुंचे थे, जिसके बाद वह किसी प्रोग्राम में शामिल हुए. पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने जयपुर में खुली कार की सवारी की, इस दौरान फैंस अपने चहेते क्रिकेटर की झलक पाने को बेताब दिखे. इससे पहले जब महेन्द्र सिंह धोनी जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे थे, उस वक्त भी वहां फैंस हजारों की तादाद में जमा हो गए थे.


महेन्द्र सिंह धोनी ने की शाही कार की सवारी


दरअसल, महेन्द्र सिंह धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यह वीडियो जयपुर का है, इस वायरल वीडियो में महेन्द्र सिंह धोनी एक शाही कार में घूमते नजर आ रहे हैं. बहरहाल, ह कार ऊपर से खुली थी, जिसकी वजह से वहां मौजूद फैंस अपने चहेते खिलाड़ी को देख सकें. वहीं, कैप्टन कूल ने भी हाथ हिलाकर फैंस का अभिवादन स्वीकार किया. गौरतलब है कि महेन्द्र सिंह धोनी जयपुर किसी प्रोग्राम में शामिल होने गए थे. इस प्रोग्राम में ब्लैक रंग की टीशर्ट पहने हुए  धोनी ने इंट्री की. अब धोनी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.






क्रिकेट इतिहास के सबसे कामयाब कप्तानों में एक हैं एमएस धोनी


गौरतलब है कि महेन्द्र सिंह धोनी क्रिकेट इतिहास के सबसे कामयाब कप्तानों में गिने जाते हैं. महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप और वनडे वर्ल्ड कप के अलावा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम किया है. वहीं, महेन्द्र सिंह धोनी के करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 90 टेस्ट मैचों के अलावा 350 वनडे और 98 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. कैप्टन कूल ने तीनों फॉर्मेट में क्रमशः 4876, 10773 और 1617 रन बनाए हैं.


ये भी पढ़ें-


INDA vs NZA 2022: कुलदीप यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ली हैट्रिक, वनडे क्रिकेट में 4 बार कर चुके हैं यह कारनामा


Jasprit Bumrah करियर की शुरुआत में छक्के पड़ने पर हो जाते थे भयंकर गुस्सा, बताया अब क्यों कर लिया कंट्रोल