Kiran More Says Ruturaj Gaikwad can be India's Future Captain: भारतीय टीम इस समय आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. इस सीरीज में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को जहां कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं 26 साल के युवा ओपनिंग बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ उप-कप्तानी संभाल रहे हैं. इस दौरे से पहले गायकवाड़ को वेस्टइंडीज के दौरे पर भी टेस्ट और वनडे टीम में शामिल किया गया था. वहीं अब ऋतुराज को लेकर टीम इंडिया के पूर्व चयनकर्ता किरण मोरे ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए उन्हें भविष्य का कप्तान बताया है.


ऋतुराज गायकवाड़ के लिए बल्ले से पिछला एक साल काफी शानदार देखने को मिला है. आईपीएल के 16वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स को विजेता बनाने में गायकवाड़ ने अपने बल्ले से अहम भूमिका अदा की थी. अब किरण मोरे ने इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए उन्हें भविष्य के कप्तान के तौर पर बताया है.


किरण मोरे ने जियो सिनेमा पर बात करते हुए कहा कि मैं ऋतुराज गायकवाड़ के टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू का इंतजार कर रहा हूं. ऋतुराज सभी फॉर्मेट में भारतीय टीम के लिए बेहतर करने की क्षमता रखते हैं, वह भारत के भविष्य के कप्तान भी हो सकते हैं. वह महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में खेलते हैं और इसका भी उनके खेल पर प्रभाव देखने को मिलता है. वह शानदार स्वभाव के हैं. उन्होंने टीम को परिस्थितियों के अनुसार टीम को संभालने बारे में भी चीजें धोनी से जरूर सीखी होंगी.


गायकवाड़ के लिए चीजें आसान नहीं


पूर्व चयनकर्ता किरण मोरे ने आगे कहा कि यशस्वी ने अपने टेस्ट डेब्यू में शतक लगाने के साथ टी20 सीरीज में एक अर्धशतक लगा दिया वेस्टइंडीज के खिलाफ. इस कारण ऋतुराज गायकवाड़ के लिए चीजें आसान नहीं हैं. क्योंकि कई खिलाड़ी उनके असफल होने का इंतजार कर रहे हैं ताकि उन्हें मौका मिल सके. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या गायकवाड़ इस दबाव संभालकर आगे बढ़ने में कामयाब होते हैं कि नहीं.


 


यह भी पढ़ें...


Watch: मिचेल सेंटनर ने बदली कैच पकड़ने की परिभाषा, देखें किस हैरतअंगेज़ तरीके से डाइव लगाकर एक हाथ से लपकी गेंद!