IND vs AUS: सूर्यकुमार के बचाव में उतरे कपिल देव, संजू सैमसन के साथ तुलना को लेकर दिया यह बयान
India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू जमीन पर खत्म हुई 3 मैचों की वनडे सीरीज में किसी एक खिलाड़ी के प्रदर्शन पर सबसे ज्यादा चर्चा देखने को मिल रही तो वह सूर्यकुमार यादव हैं.
![IND vs AUS: सूर्यकुमार के बचाव में उतरे कपिल देव, संजू सैमसन के साथ तुलना को लेकर दिया यह बयान Former indian Team Skipper Kapil Dev Says Don't Compare Suryakumar Yadav With Sanju Samson IND vs AUS: सूर्यकुमार के बचाव में उतरे कपिल देव, संजू सैमसन के साथ तुलना को लेकर दिया यह बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/24/9de5c6bbd0f839429c7d594e69b9c55c1679643215699582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kapil Dev On Suryakumar Yadav: भारतीय खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल में ही समाप्त हुई 3 मैचों की वनडे सीरीज किसी बुरे सपने से कम साबित नहीं हुई. सूर्या इस सीरीज के सभी मुकाबलों में पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद से उन्हें लगातार सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा आलोचना का भी सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच विश्वविजेता कप्तान पूर्व भारतीय खिलाड़ी कपिल देव ने सूर्या का बचाव करते हुए उनकी तुलना संजू सैमसन से नहीं करने की बात कही है.
कपिल देव ने एबीपी न्यूज के साथ खास बातचीत के दौरान सूर्या के प्रदर्शन पर बात करते हुए कहा कि एक ऐसा खिलाड़ी जिसने अच्छा प्रदर्शन किया है उसे आप हमेशा अधिक मौका देना चाहेंगे. इस समय आपको सूर्यकुमार यादव की संजू सैमसन के साथ तुलना नहीं करनी चाहिए. अगर सैमसन ऐसे ही फॉर्म से गुजर रहे होते तो आप किसी और के बारे में बात करने लगते. ऐसा बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए.
अपने इस बयान के दौरान कपिल देव ने टीम मैनेजमेंट और कप्तान रोहित शर्मा के फैसले का भी बचाव करते हुए कहा कि यदि टीम मैनेजमेंट ने यह फैसला कर लिया है कि सूर्यकुमार यादव को अधिक मौके दिए जायेंगे तो लोग फिर कुछ भी बात करें आखिर में यह पूरी तरह से मैनेजमेंट का फैसला होगा.
टी20 में हिट लेकिन वनडे में सिर्फ 24 का औसत
मौजूदा समय में आईसीसी वर्ल्ड टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव पहले स्थान पर काबिज है और इसके पीछे सबसे बड़ा कारण उनका इस फॉर्मेट में पिछले 1 से 2 सालों में शानदार प्रदर्शन करना है. सूर्या ने अब तक 48 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 46.53 के औसत से कुल 1675 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक के साथ 13 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं. वहीं सूर्या के वनडे रिकॉर्ड पर नजर डाली जाए तो वहां पर 23 मुकाबलों में उनका सिर्फ 24 का औसत देखने को मिलता है, जिसमें सिर्फ 2 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं.
यह भी पढ़ें...
Jasprit Bumrah Injury: जसप्रीत बुमराह कब करेंगे वापसी? जानिए क्या है उनकी इंजरी के ताजा अपडेट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)