Sairaj Bahutule On Yash Dhull: भारत के पूर्व स्पिनर साईराज बहुतुले ने कहा है कि लोगों को अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप विजेता कप्तान यश धुल की बल्लेबाजी और कप्तानी की तुलना विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी से नहीं करनी चाहिए. 


यश धुल के नेतृत्व में भारतीय टीम ने हाल ही में इंग्लैंड को हराकर 2022 अंडर-19 विश्व कप जीता, जिसमें कप्तान ने टूर्नामेंट में एक शानदार भूमिका निभाई और उनके नेतृत्व गुणों की प्रशंसा की. 


49 साल के बहुतुले 2021 दिसंबर में संयुक्त अरब अमीरात में एशिया कप और वेस्टइंडीज में अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के दौरान भारत के अंडर-19 गेंदबाजी कोच थे. उन्होंने शुक्रवार को एक न्यूज वेबसाइट को बताया कि धुल मैदान पर खुद के निर्णय लेने वाले व्यक्ति थे. 


उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि आप इन सभी महान लोगों (कोहली और धोनी सहित अन्य) के साथ उनकी तुलना कर सकते हैं. मुझे नहीं लगता कि यह उनके लिए आगे बढ़ने का सही तरीका है. इन युवाओं को अभी अपनी जगह बनाने की जरूरत है."


बहुतुले ने वेबसाइट को बताया, "इन महान खिलाड़ियों में से किसी के साथ उनकी तुलना करना सही नहीं है. यह उनके लिए एक प्रक्रिया है. वह बहुत अच्छे बल्लेबाज हैं. उसके पास खेलने की आक्रामक शैली है."


उन्होंने आगे कहा, "मैदान पर अन्य 10 खिलाड़ियों ने भी उसका समर्थन किया. हां, वह निर्णय लेने वाले खिलाड़ी हैं. उन्हें अब अपने खेल पर ध्यान देना चाहिए. उनकी यात्रा यहां से शुरू हुई है. वह रणजी ट्रॉफी के लिए चुने गए हैं, उन्हें वहां अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है. उन्हें अब आगे बढ़ने की जरूरत है."


जब भारत संघर्ष कर रहा था, तब राज बावा अपने पांच विकेट और बल्ले के प्रदर्शन से 'प्लेयर ऑफ द मैच' के रूप में सामने आए और बहुतुले ने कहा कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड को उनका और अच्छा मार्ग दर्शन करना चाहिए, क्योंकि उनमें 'अच्छा ऑलराउंडर' बनने की क्षमता है."


यह भी पढ़ें- 


IPL 2022 Auction: CSK से लेकर RCB तक, इस ऑलराउंडर को खरीदने के लिए अपना सबकुछ दांव पर लगा सकती हैं सभी टीमें