Parthiv Patel On Mohammed Shami: ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले आगामी T20 वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे. दरअसल, जसप्रीत बुमराह का नहीं होना भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. बहरहाल, T20 वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर किस खिलाड़ी को शामिल किया जाएगा, इस पर लगातार चर्चा हो रही है. फिलहाल, इस रेस में मोहम्मद शमी और दीपक चाहर का नाम सबसे आगे चल रहा है. वहीं, अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर पार्थिव पटेल ने जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट पर बड़ा बयान दिया है.
मोहम्मद शमी को मौका मिलना चाहिए- पार्थिव पटेल
दरअसल, पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल का मानना है कि T20 वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद शमी को मौका मिलना चाहिए. इसके अलावा इस पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने मोहम्मद शमी के कोरोना संक्रमण पर बड़ा अपडेट दिया है. पार्थिव पटेल के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद शमी को मौका मिलेगा. उन्होंने कहा कि मोहम्मद शमी कोरोना वायरस संक्रमण से ऊबर चुके है. इसके अलावा टूर्नामेंट शुरू होने में ठीक-ठाक वक्त बाकी है.
मोहम्मद शमी की दावेदारी मजबूत
पार्थिव पटेल ने कहा कि भारतीय टीम टूर्नामेंट शुरू होने से पहले पर्थ में 2 वार्म अप मैच खेलेगी. इसके बाद रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ वार्म अप मैच खेलेगी. पार्थिव पटेल के मुताबिक, मोहम्मद शमी के लिए यह शानदार मौका है. साथ ही पूर्व भारतीय विकेटकीपर का मानना है कि मोहम्मद शमी फिलहाल जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर सबसे मजबूत दावेदार हैं. गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह टखने की चोट के कारण T20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो गए है. वहीं, रवींन्द्र जडेजा भी चोट के कारण इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे.
ये भी पढ़ें-