(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mithali Raj ने किया खुलासा- बताया कब जेहन में पहली बार आया था रिटायरमेंट का ख्याल
मिताली राज ने कहा कि राहुल द्रविड़ के रिटायरमेंट के बाद कई सारे और खिलाड़ियों ने क्रिकेट को अलविदा कहा. लेकिन उस वक्त मेरे जेहन में चल रहा था कि क्या रिटायरमेंट के वक्त मैं भी इमोशनल हो जाउंगी.
Mithali Raj On Rahul Dravid Retiremnet: पूर्व भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज (Mithali Raj) ने पिछले दिनों अपने संन्यास का ऐलान कर दिया था. मिताली राज (Mithali Raj) महिला क्रिकेट (Women's Cricket) की सबसे बड़ी खिलाड़ियों में एक मानी जाती है. पूर्व भारतीय कप्तान के नाम वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड दर्ज है. मिताली ने अपने करियर में 232 वनडे मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 7 शतक के अलावा 7805 रन बनाए. अब इस महान खिलाड़ी ने अपने रिटायरमेंट पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जब साल 2012 में राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने क्रिकेट को अलविदा कहा था, उस वक्त मेरे जेहन में भी रिटायरमेंट (Retirement) का ख्याल आया था.
मिताली ने द्रविड़ के रिटायरमेंट को किया याद
मिताली राज (Mithali Raj) ने साल 2012 के उस लम्हे को याद किया, जब महान भारतीय खिलाड़ी राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने क्रिकेट को अलविदा कहा था. मिताली ने कहा कि उस दौरान मैंने देखा कि राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की आखें नम हो गई थीं. वह बेहद इमोशनल (Emotional) हो गए थे. राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को इमोशनल देखने के बाद मेरे जेहन में रिटायरमेंट का ख्याल आया. दरअसल, मैं सोचने लगी थी कि क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद कैसी फीलिंग होगी. पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के रिटायरमेंट के बाद कई सारे और खिलाड़ियों ने क्रिकेट को अलविदा कहा. लेकिन उस वक्त मेरे जेहन में चल रहा था कि क्या रिटायरमेंट के वक्त मैं भी इमोशनल हो जाउंगी.
मिताली ने साल 1999 में किया था डेब्यू
गौरतलब है कि साल 1999 में मिताली राज (Mithali Raj) ने आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ अपना करियर शुरू किया था. मिताली ने 232 वनडे मैचों के अलावा 12 टेस्ट और 89 टी20 मैचों में भारतीय टीम (Indian Team) का प्रतिनिधित्व किया है. 12 टेस्ट मैच में मिताली राज (Mithali Raj) ने 43.68 की औसत से 699 रन बनाए. जबकि 89 टी20 मैचों में मिताली ने 2364 रन बनाए. इससे पहले साल 2019 में मिताली पहली महिला क्रिकेटर बनीं, जिन्होंने वनडे क्रिकेट (ODI Cricket) में 2 दशक पूरा किया.इसके अलावा इस साल मार्च में साउथ अफ्रीका (South Africa) में संपन्न वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup) में मिताली ने आखिरी बार भारतीय टीम (Indian Team) की अगुवाई की. इस वर्ल्ड कप (World Cup) में भारतीय टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने में असफल रही.
ये भी पढ़ें-
'खिलाड़ी सिर्फ पैसों के लिए नहीं खेलते हैं', जानिए क्यों BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कही ये बात
Dinesh Karthik ने भारतीय खिलाड़ियों का लिया VIVA TEST, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, देखें