Mithali Raj: मिताली राज ने बताया अपना फ्यूचर प्लान, BCCI के साथ करने को लेकर कही ये बात
पूर्व भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली ने कहा कि जिस तरह बेलिंडा क्लार्क ने अपने अनुभव का इस्तेमाल आस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट के लिए किया. उसी तरह मैं अपने अनुभव का इस्तेमाल बीसीसीआई के लिए कर सकती हूं.
Mithali Raj On BCCI: भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज ने पिछले दिनों अपने रिटायरमेंट की घोषणा की. मिताली ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने इस फैसले के बारे में बताया था. अब उन्होंने आने वाले दिनों में अपने प्लान के बारे में बताया है. दरअसल, मिताली आने वाले वक्त में बीसीसीआई के साथ काम करना चाहती हैं. मिताली राज ने एक इंटरव्यू में अपनी यह तमन्ना जाहिर की है.
'बीसीसीआई में काम करना पसंद करूंगी'
मिताली राज ने इस इंटरव्यू में कहा कि मौका मिलने पर वह बीसीसीआई में भी काम करना पसंद करेंगी. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा ऑफर मिलता है तो बीसीसीआई प्रशासन में आना पसंद करूंगी. मिताली ने कहा कि मुझे पता है कि पिछले कुछ वर्षों में मैंने किस तरह का अनुभव किया है. साथ ही उन्होंने आगे कहा कि पूर्व खिलाड़ी होने के नाते अपने अनुभव का बेहतर इस्तेमाल कर सकती हूं. मैं ऐसा इसलिए कहूंगी क्योंकि पिछले कई सालों से क्रिकेटर के तौर पर भारतीय टीम से जुड़ी हूं.
बेलिंडा क्लार्क और क्लेयर कॉनर का दिया उदाहरण
मिताली राज ने कहा कि जिस तरह बेलिंडा क्लार्क ने अपने अनुभव का इस्तेमाल आस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट के लिए किया. उसी तरह मैं अपने अनुभव का इस्तेमाल बीसीसीआई के लिए कर सकती हूं. साथ ही मिताली राज ने इंग्लैंड की पूर्व महिला खिलाड़ी क्लेयर कॉनर का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा कि क्लेयर कॉनर ने ईसीबी के साथ बहुत अच्छा काम किया है. गौरतलब है कि मिताली राज तकरीबन 23 सालों तक भारतीय टीम के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलीं. इस दौरान मिताली राज की कप्तानी में भारतीय महिला टीम ने 2 बार वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची.
ये भी पढ़ें-
Team India का यह खिलाड़ी बनने वाला है पिता, मुंबई इंडियंस ने फोटो शेयर कर दी गुड न्यूज