SK Ghosh passes away: पूर्व अंतरराष्ट्रीय अंपायर सुनित कुमार घोष(SK Ghosh) का लंबी बीमारी के बाद रविवार को कोलकाता के अस्पताल में निधन हो गया. बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) ने यह जानकारी दी. वह 87 वर्ष के थे और उनके दो बेटे हैं. घोष ने दो टेस्ट और सात वनडे में अंपायरिंग की थी और उन्हें मैदान में ‘बिल्टू दा’ के नाम से पुकारा जाता था.
कैब अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने एक बयान में कहा, 'यह काफी दुखद दिन है. उनकी क्रिकेट के लिये की गयी सेवायें हमेशा याद रखी जायेंगी. संघ की ओर से मैं उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं.' वर्ष 2016 में घोष को सालाना समारोह में कैब स्मारक पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
पिच क्यूरेटर की भी हुई मौत
इससे पहले अबु धाबी क्रिकेट स्टेडियम के मुख्य पिच क्यूरेटर मोहन सिंह का भी रविवार को निधन हो गया. अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टी20 विश्व कप मैच से कुछ घंटे पहले ही उनका निधन हुआ. यूएई क्रिकेट के सूत्रों ने न्यूज एजेंसी पीटीआई-भाषा से इस दुर्भाग्यपूर्ण खबर की पुष्टि की. उनकी मृत्यु के कारण का हालांकि अभी पता नहीं चला है. मोहन ने 2000 के दशक की शुरुआत में यूएई जाने से पहले मोहाली में बीसीसीआई के पूर्व मुख्य क्यूरेटर दलजीत सिंह की देखरेख में काम किया था.
T20 WC: 6,6,6,6,6,6...Shoaib Malik की तूफानी पारी पर Sania Mirza का Reaction वायरल