Chris Gayle Celebrating KKR Victory: कोलकाता नाइट राइडर्स तीसरी बार आईपीएल चैंपियन बन गई है. श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया. इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने गौतम गंभीर की कप्तानी में आईपीएल 2012 और आईपीएल 2014 जीता था. इस तरह श्रेयस अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल टाइटल जीतने वाले तीसरे कप्तान बन गए हैं. इस जीत के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी समेत फैंस जमकर जश्न मना रहे हैं. साथ ही केकेआर के पूर्व खिलाड़ी भी कैसे पीछे रहते?
क्रिस गेल ने कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत का खूब मनाया जश्न
सोशल मीडिया पर क्रिस गेल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि क्रिस गेल कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत के बाद जमकर जश्न मना रहे हैं. यूनिवर्स बॉस अपने दोस्तों संग पार्टी में डूबे हैं. दरअसल, आईपीएल के पहले 3 सीजनों में क्रिस गेल कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे. इसके बाद वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु का हिस्सा बने. इस तरह यूनिवर्स बॉस ने अपनी पुरानी टीम की जीत का जोरदार अंदाज में जश्न मनाया. सोशल मीडिया पर क्रिस गेल का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद को फाइनल में मिली हार...
बताते चलें कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने फाइनल में पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी. इससे पहले श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स टेबल टॉपर रही थी. पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने 18.3 ओवर में 113 रनों का स्कोर बनाया. दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज नियमित अंतराल पर पवैलियन का रूख करते रहे, लिहाजा टीम बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही. जिसके जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 10.3 ओवर में 2 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया.
ये भी पढ़ें-
Watch: 'आंखें नम और चेहरे पर शिकन, इमोशनल लम्हा...', खूब वायरल हो रहा है काव्या मारन का वीडियो