मुंबई: मुंबई और कर्नाटक के पूर्व रणजी ट्राफी क्रिकेटर शरद राव का यहां बीती रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.
राव का प्रथम श्रेणी करियर 1980-81 से 1985-86 तक का रहा. उन्होंने इस दौरान 10 मैच खेले और 16 विकेट झटके जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 27 रन देकर चार विकेट रहा था.
वह एकनाथ सोलकर की अगुवाई वाली बॉम्बे रणजी टीम का हिस्सा रहे थे जिसने बिशन सिंह बेदी की दिल्ली की टीम को 1980-81 फाइनल में हराकर ट्राफी जीती थी.
राव राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में कर्नाटक के लिये भी खेल चुके हैं और उन्होंने स्थानीय क्रिकेट टूर्नामेंट में कर्नाटक स्पोर्टिंग एसोसिएशन का प्रतिनिधित्व किया था.