(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
New Zealand के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर का बड़ा बयान, कहा- क्रिकेट में स्विच हिट शॉट को पूरी तरह बैन कर देना चाहिए
Ravi Ashwin ने पिछले दिनों कहा था कि जब कोई बल्लेबाज स्विच हिट खेलने जाए और गेंद अगर पैड पर लग जाए तो LBW Out दे देना चाहिए. अब पूर्व कीवी ऑलराउंडर ने बड़ा बयान दिया है.
Scott Styris On Switch Hit: T20 क्रिकेट के अपने साथ कई नए शॉर्ट्स लेकर आया. साथ ही वक्त के साथ बल्लेबाजों के शॉर्ट्स बदलते गए. हालांकि, कई ऐसे शॉर्ट्स हैं जिस पर दिग्गजों की राय एक नहीं है और विवाद का विषय बना रहता है. ऐसे ही शॉर्ट्स में एक है स्विच हिट (Switch Hit). दरअसल, पिछले दिनों भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने एक बयान दिया था. भारतीय स्पिनर ने कहा था कि क्रिकेट में जब कोई बल्लेबाज स्विच हिट खेलने जाए और गेंद अगर पैड पर लग जाए तो एलबीडब्ल्यू आउट (LBW Out) दे देना चाहिए.
'स्विच हिट शॉट को बैन कर देना चाहिए'
न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के पूर्व स्टार ऑलराउंडर स्कॉट स्टायरिस (Scott Styris) ने अब स्विच हिट पर बड़ा बयान दिया है. दरअसल, उन्होंने कहा कि क्रिकेट में स्विच हिट शॉट को बैन कर देना चाहिए. गौरतलब है कि क्रिकेट के मौजूदा नियमों के मुताबिक, अगर गेंद लेग स्टंप के बाहर पिच होती है तो बल्लेबाज को एलबीडब्ल्यू आउट नहीं दिया जा सकता है. स्कॉट स्टायरिस (Scott Styris) ने भारतीय खिलाड़ी रवि अश्विन के बात से असहमति जताई है. उन्होंने कहा कि एलबीडब्ल्यू के साथ कुछ भी गलत नहीं है.
'रवि अश्विन की बातों से पूरी तरह सहमत नहीं हूं'
स्कॉट स्टायरिस (Scott Styris) ने अपने हालिया इंटरव्यू में कहा कि मैं भारतीय स्पिनर रवि अश्विन (Ravichandran Ashwin) की बातों से पूरी तरह सहमत नहीं हूं, लेकिन अश्विन ने जो बातें कही, उसमें से कई चीजें मुझे पसंद आई. कीवी खिलाड़ी ने कहा कि भले ही स्विच हिट देखने में मजा आता है, लेकिन मेरा मानना है कि इस शॉट पर पूरी तरह से बैन लगा देना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि कप्तान और गेंदबाजों के लिए नियम है कि फील्डर कहां लगाने हैं, तो ऐसे में बल्लेबाज के लिए नियम तय होने चाहिए.
ये भी पढ़ें-
Lords Test में आउट होने के बाद रोहित शर्मा ने किया कुछ ऐसा, रवि शास्त्री ने शेयर किया वाक्या