Scott Styris On Virat Kohli: भारत ने 3 वनडे मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज के आसानी से हरा दिया. भारत ने पहली बार वेस्टइंडीज की सरजमीं पर वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया. वहीं, आज दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मैच खेला जाएगा. दरअसल, दोनों टीमों के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से विराट कोहली (Virat Kohli) को आराम दिया गया था, वह इस सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे. हालांकि, कई विशेषज्ञ का मानना है कि टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है, ऐसे में कोहली को आराम देने का फैसला ठीक नहीं है.


'जिम्बाब्वे दौरे से बहुत कुछ बदलने वाला नहीं'


वहीं, इस बीच न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर स्कॉट स्टॉयरिस (Scott Styris) ने विराट कोहली पर बड़ा बयान दिया है. दरअसल, भारतीय टीम जिम्बाब्वे का दौरा करने वाली है. ऐसा माना जा रहा है कि विराट कोहली इस दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा होंगे, लेकिन न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर स्कॉट स्टॉयरिस का मानना है कि विराट कोहली भले इस दौरे पर शतक बना देंगे, लेकिन बहुत कुछ बदलने वाला नहीं है. गौरतलब है कि अगस्त महीने में भारतीय क्रिकेट टीम जिम्बाब्वे का दौरा करेगी.


'कोच राहुल द्रविड़ का रोल अहम'


स्कॉट स्टॉयरिस (Scott Styris) का मानना है कि जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में विराट कोहली (Virat Kohli) के पास पाने के लिए कुछ नहीं है, सब कुछ खोने के लिए है. दरअसल, स्कॉट स्टॉयरिस मानते हैं कि विराट कोहली को खेल से पूरी तरह ब्रेक लेना चाहिए. ऐसी स्थिति में भारतीय चयनकर्ता (Indian Selectors) और कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का रोल काफी अहम हो जाता है. हालांकि, पूर्व ऑलराउंडर के मुताबिक, विराट कोहली भले खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं, लेकिन वह अब भी भारतीय टीम के अहम सदस्य हैं.


ये भी पढ़ें-


IND-W vs AUS-W Score Live: ऑस्ट्रेलिया का सातवां विकेट गिरा, एक बार फिर टीम इंडिया की तरफ मुड़ा मैच


Commonwealth Games 2022 Day 1 Live: भारतीय बॉक्सर शिव थापा ने पाकिस्तान के सुलेमान को हराया, टेबल टेनिस टीम को भी मिली जीत