Cricket Australia: न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी और आंद्रे ब्रोवेक को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का असिस्टेंट कोच नियुक्त किया गया है. डेनियल विटोरी और आंद्रे ब्रोवेक टीम के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड के साथ काम करेंगे. मंगलवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस बात का औपचारिक ऐलान किया. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के असिस्टेंट कोच नियुक्त होने के बाद विटोरी ने कहा कि यह काफी मजबूत टीम है. साथ ही टैलेंटेड खिलाड़ियों का शानदार समूह है.


विटोरी ने उम्मीद जताई कि आने वाले वक्त में यह टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी. टीम के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा कि मैं पहले भी विटोरी के साथ काम कर चुका हूं, उनके साथ काम करने का अनुभव शानदार रहा है. वह अपने काम के प्रति काफी समर्पित रहते हैं.


RCB के लिए साथ काम कर चुके हैं विटोरी और मैकडोनाल्ड


ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा कि आंद्रे ब्रोवेक काफी टैलेंटेड और अनुभवी इंसान हैं. वहीं, इस टीम में मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड के अलावा बैटिंग कोच माइकल डी वेन्टो और स्पिन कोच श्रीराम पहले से काम कर रहे हैं. जबकि इसके अलावा पूर्व पेसर क्लाइंट मैकॉय टीम के बॉलिंग कोच हैं. गौरतलब है कि डेनियल विटोरी अपने समय के सबसे बेहतरीन स्पिनरों में एक रहे हैं. उन्होंने अपने 18 साल के करियर में न्यूजीलैंड के लिए 113 टेस्ट, 295 वनडे मैच खेले. इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए डेनियल विटोरी और एंड्रयू मैकडोनाल्ड साथ काम कर चुके हैं.


ऑस्ट्रेलिया-ए टीम को कोचिंग दे चुके हैं मैकडोनाल्ड


दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड विक्टोरिया के रहने वाले हैं. वह पिछले साल से टीम के साथ काम कर रहे हैं. इससे पहले मैकडोनाल्ड श्रीलंका दौरे पर जाने वाली ऑस्ट्रेलिया-ए टीम के कोच रह चुके हैं. उस दौरे पर मैकडोनाल्ड ने 2 टेस्ट मैचों में टीम को कोचिंग दी थी. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम इस साल भारत और श्रीलंका के दौरे पर जाएगी. वहीं, इसके अलावा एरोन फिंच की अगुवाई वाली टीम टी20 वर्ल्ड कप में अपने खिताब का बचाव करने उतरेगी. गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप अक्टूबर महीने में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया करेगा.


ये भी पढ़ें-


टीम इंडिया में वापसी के बाद भावुक हुए दिनेश कार्तिक, ट्वीट कर कही ये बात


ऋद्धिमान और बंगाल क्रिकेट संघ की फिर सामने आई खटास, साहा ने ईडन गार्डंस को नहीं इसे बताया अपना होम ग्राउंड