न्यूज़ीलैंड के लिए खेले पूर्व क्रिकेटर बिल पलेयल का 80 साल की उम्र में निधन हो गया है. बिल ने अपने देश के लिए कुल आठ टेस्ट खेले. खबर के मुताबिक इस क्रिकेटर का निधन ऑस्ट्रेलिया के साउथ वेल्स में हुआ. बिल ने अपने देश के लिए कुल 6 सालों तक क्रिकेट खेला. वो साल 1958 से 1963 किवी टीम का हिस्सा रहे. वहीं उन्होंने 85 फर्स्ट-क्लास मैच खेले. जिसमें उन्होंने 2888 रन बनाए, वहीं आठ टेस्ट मुकाबलों में उन्होंने 151 रन बनाए.


दाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ ने इंग्लैंड के खिलाफ 1959 जून के महीने में अपना डेब्यू टेस्ट खेला. हालांकि उनके लिए पहली सीरीज़ इतनी सफल नहीं रही. इस सीरीज़ में खेले पांच टेस्ट मैचों में वो सिर्फ 51 रन ही बना सके. लेकिन इस सीरीज़ में तीसरे टेस्ट में उनकी लगभग चार घंटे की पारी यादगार रही. जिसमें उन्होंने रन तो सिर्फ 18 बनाए लेकिन अपनी टीम को लीड्स के इस टेस्ट में हार से बचा लिया.


इसके बाद कई सालों के लिए पलेयल को टीम से बाहर किया गया. जिसके बाद उन्होंने 1962-63 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम में फिर से वापसी की. जिसमें उन्होंने वेलिंगटन में खेले टेस्ट में 65 रनों की पारी खेली.


उन्होंने अपने फर्स्ट-क्लास करियर की शुरुआत ऑकलैंड के साथ की. जिसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया जाकर वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलना पसंद किया. जहां पर उन्होंने 1965-66 में अपना हाइऐस्ट फर्स्ट-क्लास स्कोर 122 रन भी बनाए.