T20 World Cup 2024: पाकिस्तानी पत्रकार को धो डाला, न्यूजीलैंड के दिग्गज ने कहा - 'बहुत घटिया टीम...'
T20 World Cup 2024: न्यूजीलैंड और एक पाकिस्तानी पत्रकार के बीच सोशल मीडिया पर जंग छिड़ चली है. देखिए कैसे कीवी खिलाड़ी ने पाकिस्तानी व्यक्ति को कड़ा सबक सिखाया है.
T20 World Cup 2024: न्यूजीलैंड के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 कतई भी अच्छा नहीं गुजरा है. केन विलियमसन की कप्तानी में कीवी टीम अभी तक दोनों मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर आ पहुंची है. न्यूजीलैंड को हाल ही में वेस्टइंडीज के हाथों महत्वपूर्ण मैच में 13 रन से हार झेलनी पड़ी है. इस बीच एक पाकिस्तानी पत्रकार ने न्यूजीलैंड की टीम पर तंज़ कसा और उसके खिलाड़ियों की अपने देश के प्रति निष्ठा पर भी सवाल उठाए. मगर न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर मिचेल मैकलेनेघन ने बिना देरी किए इस पत्रकार को फटकार लगा दी है.
इमरान सिद्दीकी नाम के पाकिस्तानी पत्रकार ने X अकाउंट केन विलियमसन की वह तस्वीर साझा की, जिसमें पता चल रहा है कि वो 2 गेंद में 1 रन बनाकर आउट हो गए थे. इसी के साथ उसने कैप्शन में लिखा, "ऐसा तब होता है जब आप नेशनल ड्यूटी से अधिक पैसे को महत्व देने लगते हैं. न्यूजीलैंड के पास सुनहरा अवसर था कि वो पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के जरिए टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी कर ले, लेकिन कई बड़े खिलाड़ियों ने IPL में खेलना जारी रखा. देखिए अब वो वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं."
पाकिस्तानी को मिला कड़ा सबक
न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर मिचेल मैक्लेनेघन ने कुछ देर बाद ही कमेन्ट करते हुए बताया कि ये वही पाकिस्तान टीम है जो न्यूजीलैंड की 'सी' टीम से हार गई थी. इसके अलावा वो आयरलैंड और यूएसए से भी हार चुकी है. मिचेल ने X पर लिखा, "यह बहुत घटिया बात है. पाकिस्तान को हमारी 'सी' टीम के अलावा यूएसए और आयरलैंड भी हरा चुकी है.
Very poor take.
— Mitchell McClenaghan (@Mitch_Savage) June 13, 2024
You lost games to our C side, Ireland and the USA https://t.co/jfHQl2b0Xa
क्या बाहर हो गई है न्यूजीलैंड?
न्यूजीलैंड टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप सी में मौजूद है. अभी तक कीवी टीम अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के हाथों हार झेल चुकी है. इस ग्रुप में मेजबान वेस्टइंडीज अभी तक अपने तीनों मैच जीतकर सुपर-8 में पहुंच चुकी है. वहीं दूसरे स्थान पर अफगानिस्तान मौजूद है, जो अपने दोनों मैच जीत चुकी है. अफगानिस्तान को सुपर-8 में जाने के लिए अगले 2 में से केवल एक जीत दर्ज करनी है. इसलिए यदि न्यूजीलैंड अपने आखिरी दोनों मैच जीत भी लेती है तो उसके सिर्फ 4 अंक हो पाएंगे, जो अगले चरण के लिए क्वालीफाई करने के लिए नाकाफी होंगे.
यह भी पढ़ें: