मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से किसी क्रिकेटर की तुलना अपने आप में किसी भी खिलाड़ी के लिए बड़ी बात है. अगर कोई ये बोले कि सचिन तेंदुलकर से बेहतर कोई दूसरा बल्लेबाज है, तो इस पर एक्सपर्ट्स से लेकर फैंस तक आपत्ति जता सकते हैं. हालांकि न्यूजीलैंड़ के पूर्व तेज गेंदबाज साइम डोउल ने एक खिलाड़ी को सचिन से भी बेहतर बताया है. वो खिलाड़ी है रोहित शर्मा.
रोहित शर्मा आज के वक्त में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे बड़े खिलाड़ियों में से हैं. खासतौर पर वनडे और टी20 में उनके जैसे खतरनाक बल्लेबाज कम हैं. इसके बावजूद ये रोहित को सचिन से भी बेहतर बताने पर हैरानी होना लाजिमी है.
'रोहित में स्ट्राइक रेट बढ़ाने की क्षमता'
हालांकि साइमल डोउल का मानना है कि रोहित के आंकड़े और पारी के दौरान रन बनाने की रफ्तार सचिन से बेहतर है. आईसीसी के प्रोग्राम क्रिकेट इनसाइड आउट से बात करते हुए साइमन डोउल ने अपनी बात को समझाया और कहा, “उनमें 60, 70, 80, रन के बाद भी स्ट्राइक रेट बढ़ाने की क्षमता है. आप रोहित को 90 रनों के आस-पास अटकते और धीमी रफ्तार से रन बनाते हुए बहुत कम देखते हैं.”
अपने पूरे करियर में सचिन कई बार नर्वस नाइंटी का शिकार भी हुए. इतना ही नहीं, कई बार सचिन नब्बे रनों के पास आकर शतक की ओर बढ़ते हुए धीमी बल्लेबाजी करने के कारण आलोचकों के निशाने पर भी रहे.
'रोहित के आंकड़े सचिन से बेहतर'
डोउल ने साथ ही कहा कि रोहित को भारत का नंबर एक ओपनर बताने पर उन्हें कई बार भारतीय फैंस की आलोचना झेलनी पड़ी है. उन्होंने कहा, “सर्वकालीन भारतीय टीम में वो पहले ओपनर होंगे. आप उनके आकंड़ों को देखिए. उनका औसत 49 का है और स्ट्राइक रेट 88 का है. अपने पूरे करियर में सचिन का औसत 44 और स्ट्राइक रेट 86 का रहा.”
उन्होंने कहा कि आंकड़ों के लिहाज से रोहित बेहद शानदार खिलाड़ी हैं और उनके आंकड़े सचिन से भी बेहतर हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वनडे और टेस्ट, दोनों फॉर्मेट में सचिन के नाम सबसे ज्यादा रन और शतकों का रिकॉर्ड है. साढ़े चार सौ से ज्यादा वनडे खेलने वाले सचिन ने 18 हजार से ज्यादा रन बनाए.
ये भी पढ़ें
रहाणे ने किया सचिन और द्रविड़ को याद, कहा- दोनों ने करियर में मदद की