Mohammad Rizwan vs Sarfaraz Ahmed: 'रिजवान ने कहा है वह सरफराज की वापसी नहीं होने देंगे' पूर्व पाक क्रिकेटर का बड़ा दावा
Sikander Bakht on Sarfaraz Ahmed: पूर्व पाक क्रिकेटर सिकंदर बख्त का कहना है कि मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान टीम में सरफराज की वापसी नहीं होने देंगे.
Sarfaraz Ahmed and Mohammad Rizwan: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) लंबे अरसे से टीम से बाहर चल रहे हैं. हाल ही में उन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया, जिसके बाद उनके टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में चुने जाने की संभावनाएं जताई जा रही थी. हालांकि ऐसा नहीं हुआ और वह अभी भी टीम से बाहर ही हैं. अब इस मामले पर पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज सिकंदर बख्त (Sikander Bakht) ने एक बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि सरफराज अहमद अब कभी भी पाकिस्तान की टीम में वापसी नहीं कर पाएंगे.
पाकिस्तान के एक टीवी चैनल पर बातचीत करते हुए बख्त ने कहा, 'सरफराज अब कभी नहीं खेल पाएंगे. मेरे साथ प्रोग्राम करने वाले एक क्रिकेटर ने मुझे बताया है कि मोहम्मद रिजवान कह चुके हैं कि 'मैं सरफराज को कभी आने नहीं दूंगा' यह इसलिए है क्योंकि जब सरफराज टीम में थे तो उन्होंने रिजवान को खेलने का मौका नहीं दिया था. इसलिए अब उल्टा हो रहा है. मैंने तो यही सुना है. मैं गलत भी हो सकता हूं.'
मोहम्मद रिजवान ने अप्रैल 2015 में पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल डेब्यू किया था. इसके बाद वह टीम से अंदर-बाहर होते रहे. वर्ल्ड कप 2019 के बाद टीम में उनकी जगह पक्की हो सकी. फिलहाल, वह क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में पाकिस्तान के लिए अहम खिलाड़ी बने हुए हैं.
पांच हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं सरफराज
सरफराज अहमद पिछले 10 महीनों से पाकिस्तान की स्क्वाड से बाहर चल रहे हैं. वह आखिरी बार 22 नवंबर 2021 को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 मैच में नजर आए थे. टेस्ट मैच खेले हुए तो उन्हें साढ़े तीन साल से ज्यादा वक्त बीत चुका है. सरफराज के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में पांच हजार से ज्यादा रन दर्ज हैं. वह अपने करियर में 5 शतक भी जड़ चुके हैं.
यह भी पढ़ें...
Watch: गुस्सा या मज़ाक! रोहित शर्मा ने पकड़ी थी दिनेश कार्तिक की गर्दन, जानिए क्या है पूरा किस्सा