Virat and Babar: कोहली या बाबर, कौन है बेहतर? पूर्व पाक क्रिकेटर बोले- यह अकरम और शाहीन अफरीदी की तुलना करने जैसा
Salman Butt: पूर्व पाक क्रिकेटर सलमान बट ने विराट कोहली और बाबर आजम की तुलना को सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा है कि इन दोनों खिलाड़ियों की तुलना नहीं हो सकती.
Virat Kohli vs Babar Azam: पिछले कुछ सालों से विराट कोहली (Virat Kohli) की तुलना लगातार बाबर आजम (Babar Azam) से होती रही है. हाल ही में अब जब बाबर आजम को साल 2022 का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया है तो इस मुद्दे पर चर्चा बढ़ गई है. एक बार फिर से विराट कोहली और बाबर आजम में बेहतर कौन हैं वाले सवाल पूर्व क्रिकेटर्स के सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक सवाल जब पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर सलमान बट से पूछा गया तो उन्होंने इसका जवाब कुछ इस अंदाज में दिया...
एक पाकिस्तानी टीवी से बातचीत में सलमान बट ने कहा, 'दोनों के बीच कोई तुलना नहीं है. यह वसीम अकरम और शाहीन अफरीदी की तुलना करने जैसा है. यह सही नहीं है.' सलमान बट ने कहा, 'दोनों वर्ल्ड क्लास क्रिकेटर हैं और शानदार बल्लेबाजी करते हैं. करियर के जिस पड़ाव पर विराट कोहली हैं, उनकी कोई तुलना नहीं की जा सकती. कोहली ने 74 इंटरनेशनल शतक जमाए हैं. बीच में उन्होंने तीन सालों में एक भी शतक नहीं बनाया था. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि जब वह अपनी लय में थे तो कितने रन बनाते थे.'
'लंबे समय बाद पाक को बाबर जैसा खिलाड़ी मिला'
बट ने कहा, 'क्रिकेटर के जीवन में एक दौर ऐसा होता है जब वे शानदार प्रदर्शन करते हैं, लेकिन फिर संघर्ष वाला दौर भी आता है. बाबर अभी लाजवाब खेल कर रहे हैं. हम चाहते हैं कि वह महान बल्लेबाज बने. पाकिस्तान में ज्यादातर रोल मॉडल ने लगातार क्रिकेट नहीं बल्कि रोमांचक क्रिकेट खेला है. लंबे समय के बाद हमें बाबर आजम जैसा बल्लेबाज मिला है जो बल्लेबाजी चार्ट में टॉप पर है. हमें इस बात का आनंद लेने की जरूरत है.'
यह भी पढ़ें...