पाकिस्तान के दिग्गज स्पिनर ने चहल को इसलिए बताया खतरनाक गेंदबाज, साथ ही दी यह सलाह
पाकिस्तान के दिग्गज स्पिनर ने चहल के अलावा कुलदीप यादव की तारीफ भी की है. मुश्ताक अहमद का मानना है कि धोनी की सलाह के कारण इन दोनों की गेंदबाजी खतरनाक हो जाती है.
![पाकिस्तान के दिग्गज स्पिनर ने चहल को इसलिए बताया खतरनाक गेंदबाज, साथ ही दी यह सलाह Former Pak spinner Ahmed rate chahal as best leg spinner in limited overs cricket पाकिस्तान के दिग्गज स्पिनर ने चहल को इसलिए बताया खतरनाक गेंदबाज, साथ ही दी यह सलाह](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/04230051/chahal-kuldeep.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोरोना वायरस के कहर के कारण पूरी दुनिया में क्रिकेट टूर्नामेंट रद्द किए जा चुके हैं. आने वाले कुछ महीनों में भी महामारी की वजह से क्रिकेट मैचों के होने की संभावना ना के बराबर है. हालांकि क्रिकेट के मैदान से जुड़े हुए खिलाड़ी सोशल मीडिया के जरिए फैंस से बात कर रहे हैं. पाकिस्तान के दिग्गज स्पिनर रहे मुश्ताक अहमद ने भारतीय गेंदबाज युजवेंद्र चहल को बेस्ट स्पिनर्स में से एक बताया है. मुश्ताक अहमद का मानना है कि चहल क्रीज का बेहतर इस्तेमाल करके और खतरनाक गेंदबाज बन सकते हैं.
मुश्ताक अहमद ने कहा कि लिमिटिड ओवर्स क्रिकेट में बीच के ओवरों में विकेट लेने की क्षमता से चहल और कुलदीप यादव भारत के लिये मैच का पासा पलटने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने कहा, ''चहल बहुत अच्छा गेंदबाज है लेकिन क्रीज का बेहतर इस्तेमाल कर सकता है. वह कुछ मौकों पर क्रीज से बाहर जा सकता है. पिच को समझने की चतुराई होनी चाहिए. सपाट पिच पर सीधे स्टम्प पर गेंद डाली जा सकती है.''
मुश्ताक अहमद ने चहल को स्पिन के और बेहतर विकल्प भी सुझाए हैं. अहमद ने कहा, ''गेंद ग्रिप ले रही है तो क्रीज के बाहर भी जा सकते हैं ताकि बल्लेबाजों को परेशानी हो. ऐसे में आपकी गुगली भी उतना टर्न नहीं लेगी जितना बल्लेबाज सोचते होंगे और आपको विकेट मिल जाएगी.''
बाकी खिलाड़ी की तरह मुश्ताक ने भी माना है कि धोनी की विकेट के पीछे से दी जाने वाली सलाह चहल और कुलदीप यादव के बहुत काम आती है. उन्होंने कहा, ''भारत अपने गेंदबाजों के सही इस्तेमाल से ही विश्व क्रिकेट में ताकत बन गया है. धोनी को इसमें महारत हासिल है कि अपने गेंदबाजों का इस्तेमाल कैसे करना है और अब विराट कोहली है.''
बता दें कि हाल ही में कुलदीप यादव ने भी खुलासा किया था कि विकेट के पीछे से धोनी से मिलने वाली सलाह के कारण उन्हें कोच की जरूरत महसूस नहीं होती. चहल भी कई मौकों पर अपनी कामयाबी का श्रेय धोनी की सलाह को दे चुके हैं.
गौतम गंभीर का दावा- डीआरएस पहले आता तो कुंबले टेस्ट में 900 विकेट लेते![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)