Azhar Mahmood On Mohammed Shami: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी अजहर महमूद ने अब इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की गेंदों में सीम की स्थिति को ठीक करने के लिए उनको काफी मदद की है. दरअसल साल 2012 और 2013 के आईपीएल सीजन के दौरान अजहर महमूद ने मोहम्मद शमी के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर किया था. 


ब्रिटिश नागरिकता मिलने के बाद आईपीएल में अजहर महमूद को किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम से खेलने का मौका मिला था. इस समय महमूद दुबई में खेली जा रही इंटरनेशनल लीग टी20 में डेजर्ट वाइपर्स के लिए गेंदबाजी कोच की भूमिका निभा रहे हैं.


अजहर महमूद ने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत करते हुए कहा कि मैं अपना अनुभव सभी के साथ शेयर करना चाहता हूं. मुझे लगता है कि खेल में किसी तरह की सीमाएं नहीं होती हैं. मैने आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स दोनों ही टीम के लिए खेला है और शमी के साथ काफी काम भी किया है. मुझे पता है कि जब शमी को गेंद की सीम पोजीशन को लेकर दिक्कत हुई थी तो उस समय उन्होंने मुझे मैसेज किया था.


महमूद ने आगे कहा कि मैं लगातार इन सभी खिलाड़ियों के संपर्क में रहता हूं. वह मेरे पास आकर अपनी दिक्कतों को बताते हैं जिसमें शमी और भुवनेश्वर दोनों ही शामिल हैं. मुझे किसी के भी साथ काम करने में कोई दिक्कत नहीं है फिर चाहे वह भारतीय हो या पाकिस्तानी या फिर कोई इंग्लिश खिलाड़ी. मैं एक कोच हूं और क्रिकेट ने मुझे काफी कुछ दिया है और अब यह मेरा फर्ज है कि मुझे भी उसे कुछ वापस देना चाहिए.


पिछले कुछ सालों में शमी भारतीय टीम के अहम गेंदबाजों में से एक बने


पिछले कुछ सालों में मोहम्मद शमी के प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो टीम इंडिया के अहम तेज गेंदबाजों में एक बन गए हैं. अभी तक शमी ने 60 टेस्ट मैचों में 27.45 के औसत से कुल 216 विकेट अपने नाम किए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट मैच में भी उन्होंने टीम को नई गेंद से बड़ी सफलता दिलाते हुए डेविड वॉर्नर का अहम विकेट हासिल किया था.


यह भी पढ़े...


IND vs AUS: धीमी और टर्निंग पिच पर रोहित शर्मा ने 345 मिनट की बल्लेबाजी, बैटिंग कोच बोले- वह आसानी से रन बनाते हैं, लेकिन...