T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान की रणनीति से खुश नहीं हैं मोहम्मद हफीज, बताया क्या है कमजोर कड़ी
PAK vs NZ 2022: पाकिस्तान ने कप्तान बाबर आजम के नाबाद 76 रनों की बदौलत न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हरा दिया, लेकिन पाकिस्तानी ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज पाकिस्तान टीम की रणनीति से खुश नहीं हैं.
Mohammad Hafeez On Pakistan Team: शनिवार को पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हरा दिया. इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने नाबाद 76 रनों की पारी खेली. इससे पहले पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराया था. बांग्लादेश के खिलाफ मोहम्मद रिजवान ने शानदार पारी खेली थी. वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ कप्तान बाबर आजम ने कप्तानी पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई, लेकिन पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज पाकिस्तान टीम की रणनीति से नाखुश नजर आए.
शादाब खान को ऊपर बल्लेबाजी के लिए भेजना गलत फैसला- मोहम्मद हफीज
दरअसल, मोहम्मद हफीज ने कहा कि पाकिस्तानी टीम मैनेजमेंट न्यूजीलैंड के खिलाफ शादाब खान को ऊपर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया, लेकिन यह फैसला मिडिल ऑर्डर पर सवाल खड़ा करेगा. उन्होंने कहा कि शादाब खान को नंबर 4 पर और मोहम्मद नवाज को पांचवें नंबर पर भेजना का फैसला आपको कुछ समय के लिए कामयाबी दिला सकती है, लेकिन मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों पर ये दवाब के साथ-साथ शंका पैदा करेगी.
ऐसे में मिडिल ऑर्डर की समस्या बनी रहेगी- मोहम्मद हफीज
पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज के मुताबिक, शादाब खान को इस नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए नहीं भेजना चाहिए. अगर पाकिस्तानी टीम मैनेजमेंट ऐसा करती है तो मिडिल ऑर्डर की समस्या बनी रहेगी. गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने 53 गेंदों पर नाबाद 79 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 11 चौके जड़े. बाबर आजम की इस पारी की बदौलत पाकिस्तान टीम ने 18.4 ओवर में 149 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया.
ये भी पढ़ें-