T20 World Cup 2022: पाकिस्तान के पास नहीं है कोई विराट कोहली, बाबर आजम के बल्लेबाजी क्रम में हो बदलाव
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज का मानना है कि मिडिल ऑर्डर पाकिस्तान की परेशानी है, इस वजह से कप्तान बाबर आजम को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करना चाहिए.
Aaqib Javed On Babar Azam: ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारत-पाकिस्तान समेत सभी टीमों ने अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है. इस टूर्नामेंट का पहला मैच 16 अक्टूबर को खेला जाएगा. हालांकि, भारतीय टीम 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से अपने अभियान की शुरूआत करेगी. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज आकिब जावेद ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मिडिल ऑर्डर पाकिस्तान की परेशानी है, इस वजह से कप्तान बाबर आजम को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करना चाहिए.
बाबर आजम को नंबर-4 पर बल्लेबाजी करना चाहिए- आकिब जावेद
आकिब जावेद के मुताबिक, पाकिस्तान के पास कोई ऐसा बल्लेबाज नहीं है, जो चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकें. इस वजह से कप्तान बाबर आजम को खुद इस नंबर पर बल्लेबाजी करना चाहिए. आकिब जावेद ने कहा कि पाकिस्तान की टीम बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी पर निर्भर है. अगर उन्हें आउट किया जाता है, तो लोग स्टेडियम छोड़ देते हैं. पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने कहा कि कप्तान बाबर आजम को खुद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आना चाहिए, अगर वह ऐसा करते हैं तो टीम को स्थिरता मिलेगी.
पाकिस्तानी बल्लेबाजों को निडर क्रिकेट खेलना चाहिए- आकिब जावेद
आकिब जावेद ने कहा कि अगर कप्तान बाबर आजम नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने आते हैं, तब आसिफ अली नंबर-6 पर आ सकते हैं. आकिब जावेद के मुताबिक, जब 2-4 ओवर का खेल बचा हो, तब आसिफ अली बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि बैक अप होना बेहद जरूरी है. खासकर, इस फॉर्मेट में आपके पास बैक अप होना चाहिए, आप T20 फॉर्मेट में महज कुछ खिलाड़ियों पर निर्भर नहीं रह सकते हैं. आकिब जावेद ने आगे कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की, पाकिस्तान के बल्लेबाजों को भी इसी तरह निडर होकर बल्लेबाजी करने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें-
T20 World Cup 2022: ब्रेट ली का बड़ा बयान, कहा- उमरान मलिक को भारतीय टीम में होना चाहिए था