PCB Chief Selector: पाकिस्तान की पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक की पीसीबी में वापसी हुई है. दरअसल, इंजमाम उल हक को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का चीफ सिलेक्टर बनाया गया है. पाकिस्तान क्रिकेट ने एक प्रेस रिलीज जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि इंजमाम उल हक पीसीबी के नए चीफ सिलेक्टर होंगे.
हरून रशीद की जगह लेंगे इंजमाम उल हक
हालांकि, इंजमाम उल हक पहले भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए काम कर चुके हैं. इंजमाम उल हक साल 2016 से 2019 तक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ सिलेक्टर रहे चुके हैं. पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम उल हक पूर्व सिलेक्टर हरून रशीद की जगह लेंगे. दरअसल, पिछले महीने हरून रशीद ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. बहरहाल, अब इंजमाम उल हक के सामने एशिया कप और वर्ल्ड कप टीम चुनने की चुनौती होगी. रविवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वर्ल्ड कप के लिए 13 खिलाड़ियों का चयन किया. इसके अलावा बाकी 2 जगह के लिए 6 खिलाड़ियों के नाम शॉर्टलिस्ट किए गए हैं.
वर्ल्ड कप के लिए इंजमाम उल हक पर बेस्ट टीम चुनने की जिम्मेदारी...
दरअसल, इस साल भारतीय सरजमीं पर वनडे वर्ल्ड कप खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. जबकि वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा. वर्ल्ड कप 2023 का खिताबी मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में होगा. वहीं, भारत और पाकिस्तान की टीमें 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होगी. हालांकि, इससे पहले तय शेड्यूल के मुताबिक, भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 15 अक्टूबर को होना था.
ये भी पढ़ें-
IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद में बड़ा बदलाव, ब्रायन लारा की हुई छुट्टी, स्टार ऑलराउंडर बने हेड कोच