Inzamam Ul Haq On Pakistan Team: पाकिस्तान ने दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज को 120 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान 3 मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे हो गया है. यह पाकिस्तान की वनडे मैचौं में वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 10वीं जीत है. इस मैच में कप्तान बाबर आजम ने 77 रनों की पारी खेली. जबकि इमाम उल हक ने 72 रनों का योगदान दिया. इस तरह पाकिस्तान ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 275 रन बनाए. जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की पूरी टीम महज 155 रनों पर सिमट गई. अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने बड़ा बयान दिया है.
'वनडे क्रिकेट में नंबर-5 बहुत अहम पॉजिशन'
पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने कहा कि वनडे क्रिकेट में नंबर-5 बहुत अहम पॉजिशन है. इस पॉजिशन पर बल्लेबाजी के लिए अच्छा बैट्समैन होना चाहिए. पाकिस्तान फिलहाल इस पॉजिशन पर मोहम्मद हारिस के साथ खेल रहा है. इंजमाम ने कहा कि मोहम्मद हारिस अच्छा कर रहे हैं, लेकिन एक युवा खिलाड़ी के लिए यह आसान नहीं है. उन्होंने कहा कि अभी मोहम्मद हारिस को और ज्यादा आत्मविश्वास की जरूरत है. इसलिए मुझे लगता है कि इस खिलाड़ी को टीम में नहीं होना चाहिए. दरअसल, इंजमाम का मानना है कि मोहम्मद हारिस की जगह शान मसूद को मौका देना चाहिए.
'आस्ट्रेलिया में नहीं होगी इस तरह की विकेट'
इंजमाम उस हक ने कहा कि शान मसूद शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. साथ ही वह काफी इंटेलीजेंट क्रिकेटर हैं. इसलिए शान मसूद को मोहम्मद हारिस की जगह नंबर-5 पर आजमाना चाहिए. टी20 वर्ल्ड कप पर बात करते हुए पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने कहा कि अनुभवी बल्लेबाजों को अहम नंबर पर बैटिंग करना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि जब टी20 वर्ल्ड कप के दौरान हम आस्ट्रेलिया में खेलेंगे तो इस तरह की पिचें नहीं होंगी. इसलिए पाकिस्तानी टीम को बेहतर और अनुभवी बल्लेबाजों की जरूरत है.
ये भी पढ़ें-
AUS vs SL T20: श्रीलंका पर स्लो ओवर रेट के कारण लगा जुर्माना, साथ ही ICC ने की ये कार्रवाई