Rashid Latif On Virat Kohli: भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला पिछले कुछ समय से खामोश रहा है. दरअसल, विराट (Virat Kohli) लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट (Edgbaston Test) में विराट कोहली (Virat Kohli) दोनों पारियों में बड़ा स्कोर बनाने में असफल रहे. अपने खराब फॉर्म के कारण कोहली (Virat Kohli) कई दिग्गजों के निशाने पर हैं. इस बीच पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी राशिद लतीफ (Rashid Latif) ने विराट कोहली पर बड़ा बयान दिया है.


'हर खिलाड़ी के करियर में खराब दौर आता है'


राशिद लतीफ (Rashid Latif) का मानना है कि खिलाड़ी के तौर पर कोहली (Virat Kohli) का फॉर्म भले उतार-चढ़ाव से गुजर रहा हो, लेकिन विश्व क्रिकेट (World Cricket) को ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत है. राशिद लतीफ (Rashid Latif) के मुताबिक, विराट कोहली (Virat Kohli) जल्द फॉर्म में वापसी करेंगे. उन्होंने कहा कि एजबेस्टन टेस्ट (Edgbaston Test) में विराट कोहली (Virat Kohli) कभी जो रूट (Joe Root) से उलझे तो कभी जैक लीच से, मेरे हिसाब से यह पॉजिटिव साइन है. मैं सौ फीसदी आश्वस्त हूं कि विराट कोहली (Virat Kohli) जल्द फॉर्म में वापसी करेंगे.


'ब्रेडमैन और सचिन के लीग में होंगे विराट'


राशिद लतीफ (Rashid Latif) यहीं नहीं रूके, उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) के बारे में बड़ी भविष्यवाणी कर दी. दरअसल, पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने कहा कि विराट कोहली (Virat Kohli) जब क्रिकेट को अलविदा कहेंगे, उस वक्त वह डॉन ब्रेडमैन (Don Bradman) और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के लीग में होंगे. साथ ही उन्होंने हर खिलाड़ी के करियर में ऐसा वक्त आता है, लेकिन अपने करियर के बाद विराट कोहली महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और डॉन ब्रेडमैन से बेहतर आंके जाएंगे.


ये भी पढ़ें-


MS Dhoni 41st Birthday: जिस तरह शुरू हुआ करियर उसी तरह हुआ खत्म, पढ़ें धोनी के 41 दिलचस्प फैक्ट्स


English Media पर बरसे वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज, कहा- अपने साथियों से कह दो विराट ठग नहीं, आइकॉन है