'सौरव गांगुली के BCCI अध्यक्ष बनने के बाद विराट को परेशान किया गया', कोहली पर पूर्व पाक दिग्गज का बड़ा बयान
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान का मानना है कि सौरव गांगुली के बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के बाद विराट कोहली को जानबूझकर परेशान किया गया, जिसका असर इस खिलाड़ी की बल्लेबाजी पर हुआ.
Rashid Latif On Virat Kohli: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली की फॉर्म पर पिछले लंबे वक्त से सवाल उठ रहे थे, लेकिन एशिया कप 2022 में इस खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया. एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने तकरीबन 3 साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक बनाया. इससे पहले विराट कोहली ने नवंबर 2019 में अपना आखिरी इंटरनेशनल शतक बनाया था. अफगानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने 61 गेंदों पर नाबाद 122 रनों की पारी खेली. यह विराट कोहली के इंटरनेशनल करियर का 71वां शतक है.
विराट कोहली के खराब फॉर्म के लिए सौरव गांगुली जिम्मेदार!
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने विराट कोहली के खराब फॉर्म पर बड़ा बयान दिया है. पूर्व भारतीय खिलाड़ी अजय जडेजा के साथ चर्चा के दौरान राशिद लतीफ ने कहा कि जब तक रवि शास्त्री भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच थे, तब तक विराट कोहली लगातार अच्छा करता रहा, लेकिन उसके बाद विराट कोहली का बुरा दौर शुरू हुआ. राशिद लतीफ का मानना है कि बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप में सौरव गांगुली के आने पर बड़ा बदलाव हुआ. साथ ही पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने सौरव गांगुली को विराट कोहली के खराब फॉर्म के लिए जिम्मेदार ठहराया.
पर्दे के पीछे क्या चल रहा था, यह कहना बहुत मुश्किल है- राशिद लतीफ
राशिद लतीफ ने कहा कि पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के दौरान महेन्द्र सिंह धोनी को भारतीय टीम के मेंटर बनाया गया. इससे ठीक पहले विराट कोहली ने ऐलान किया कि वह टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ देंगे. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ कहते हैं कि पर्दे के पीछे क्या चल रहा था, यह कहना बहुत मुश्किल है, लेकिन विराट कोहली का यह फैसला बेहद चौंकाने वाला था. इसके बाद भारतीय टीम टेस्ट मैच खेलने साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाती है, जहां कप्तान रोहित शर्मा अनफिट हो जाते हैं. वहीं, विराट कोहली कप्तानी छोड़ने का फैसला करते हैं, जिसके बाद केएल राहुल को कप्तान बनाया जाता है.
जब सौरव गांगुली बीसीसीआई अध्यक्ष बने तो हालात बदलने लगे- राशिद लतीफ
राशिद लतीफ ने कहा कि वनडे वर्ल्ड कप 2019 के दौरान रवि शास्त्री टीम इंडिया के हेड कोच थे, लेकिन जब सौरव गांगुली बीसीसीआई अध्यक्ष बने तो हालात बदलने लगे. रवि शास्त्री की जगह राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का कोच बनाया गया. राशिद लतीफ का मानना है कि पर्दे के पीछे जरूर कोई खेल चल रहा होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि इस दौरान विराट कोहली को जानबूझकर परेशान किया गया, जिसका असर इस खिलाड़ी की बल्लेबाजी में देखने को मिला. हालांकि, एशिया कप 2022 में विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया. पूर्व भारतीय कप्तान ने एशिया कप 2022 में 92 की शानदार औसत और 147.59 की स्ट्राइक रेट से 276 रन बना डाले.
ये भी पढ़ें-