IND vs PAK: पूर्व पाक कप्तान का बड़ा बयान, बोले- कोहली और बाबर के साथ खेलने पर पाकिस्तान को न कहना चाहिए
jai shah: शाह ने कहा कि हमने इस विषय पर कुछ प्रस्तावों को देखा है. यह एक प्रीमियम टूर्नामेंट है जो न केवल राजस्व उत्पन्न करेगा बल्कि अफ्रीका में क्रिकेट को विकसित करने में भी मदद करेगा.
Afro-Asia Cup: एफ्रो-एशिया कप में भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाड़ी एक साथ एक ही टीम में खेलते नजर आ सकते हैं. यह टूर्नामेंट 2005 और 2007 में हो चुका है. टूर्नामेंट के पहले एडिशन में 3 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले गए थे. वहीं दूसरी एडिशन में 3 वनडे के अलावा एक टी20 मैच भी खेला गया था. एसीसी (एशियाई क्रिकेट परिषद) के अध्यक्ष और बीसीसीआई के सचिव जय शाह (jai shah) ने रॉयटर्स को बताया कि अगले महीने एसीसी की बैठक में कप की वापसी पर मुहर लग सकती है.
क्रिकेट के विकास में मदद
जय शाह ने कहा कि हमने इस विषय पर कुछ प्रस्तावों को देखा है."यह एक प्रीमियम टूर्नामेंट है जो न केवल राजस्व उत्पन्न करेगा बल्कि अफ्रीका में क्रिकेट को विकसित करने में भी मदद करेगा. हम वर्तमान में कानूनी पहलुओं पर काम कर रहे हैं.
भारत-पाक द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलते
हालांकि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट (Salman Butt) टूर्नामेंट में एक साथ खेलने वाले दो देशों के क्रिकेटरों के पक्ष में नहीं हैं. बट के अनुसार, दोनों देश द्विपक्षीय मैचों में एक-दूसरे के खिलाफ नहीं खेलते हैं और इसलिए पाकिस्तान को एफ्रो-एशिया कप में भाग लेने के लिए ना कहना चाहिए. बट ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर कहा, “अगर ऐसा होता है, तो क्या वे एक साथ खेलेंगे? क्या नीति-निर्माताओं को इससे कोई आपत्ति नहीं होगी?”
इस पर भारत को आपत्ति नहीं होगी
उन्होंने कहा कि भारत आईसीसी आयोजनों को छोड़कर हमारे खिलाफ मैच नहीं खेलना चाहता है. सिर्फ इसलिए कि एफ्रो-एशिया कप एक व्यावसायिक अभ्यास होगा, क्या वे (क्रिकेटर) एक साथ खेलेंगे? वे (भारत) इस पर आपत्ति क्यों करेंगे? अगर ऐसा है तो पाकिस्तान को इसके बजाय न कहना चाहिए. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने कहा, "अगर आप खेलना चाहते हैं, तो इसे ठीक से खेलें, या बिल्कुल न खेलें."
जयवर्धने ने संभाली थी कमान
2007 में एफ्रो-एशिया कप (Afro-Asia Cup) के आखिरी एडिशन में श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) ने एक एशिया इलेवन का नेतृत्व किया था. इसमें भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाड़ी भी शामिल थे. इस टीम ने अफ्रीका की ओर से दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और केन्या के क्रिकेटरों को 3-0 से हराया था.
ये भी पढ़ें...