Team India: भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) ने शनिवार को टेस्ट कप्तानी छोड़ने का एलान किया था. सफल कप्तान होने के बावजूद विराट के इस फैसले से सभी लोग हैरान हैं. तमाम दिग्गज इसे लेकर अपनी राय जाहिर कर रहे हैं. इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट (Salman Butt) ने कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कोच और पूर्व कप्तान की बॉन्डिंग पर भी सवाल उठाए हैं. चलिए जान लेते हैं कि सलमान बट्ट ने आखिर क्या कहा है.
क्या बोले सलमान बट्ट?
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सलमान बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि विराट कोहली और राहुल द्रविड़ का और व्यवहार बिल्कुल अलग है. कोहली का रवैया बेहद आक्रामक है, जबकि द्रविड़ बेहद शांत स्वभाव के हैं. ऐसे में संभावना है कि दोनों के बीच कंपैटिबिलिटी (संगतता) को लेकर कई मुद्दे हो सकते हैं, जिसकी वजह से कोहली ने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि दोनों का स्वभाव बिल्कुल विपरीत है, जो टीम के लिए परेशानी का सबब बन सकता है.
रवि शास्त्री को लेकर यह कहा
सलमान बट्ट ने कहा कि भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री का रवैया भी विराट कोहली की तरह आक्रामक था, यही वजह रही कि दोनों की जोड़ी काफी हिट रही. टीम ने उनके कार्यकाल में शानदार प्रदर्शन किया. पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने यह भी कहा कि विराट कोहली भारत के सबसे सफल कप्तान रहे हैं और उनकी अब तक सभी ने काफी तारीफ भी की है.
Virat Kohli: कप्तानी से हटने के बाद भी जारी रहेगा कोहली का जलवा, बने रहेंगे टॉप पेड सेलीब्रेटी!
नए कप्तान को लेकर यह कहा
सलमान बट्ट का मानना है कि टीम इंडिया के अगले टेस्ट कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा फिट नहीं बैठते, क्योंकि वह फिटनेस की समस्या से जूझते रहते हैं. कोई भी टीम किसी ऐसे खिलाड़ी को टेस्ट का कप्तान नहीं बनाना चाहेगी, जो फिटनेस से जूझ रहा हो. ऐसे में रोहित के बजाय किसी अन्य खिलाड़ी को यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.