Sarfaraz Ahmed On India Pakistan Match: एशिया कप 2022 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. भारत और पाकिस्तान का ब्लॉकबस्टर मैच 28 अगस्त को खेला जाएगा. दोनों टीमें आखिरी बार पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में आमने-सामने हुई थी, उस मैच में भारतीय टीम को 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि, उसके बाद से हालात काफी बदल चुके हैं. दरअसल, उस वक्त भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली थे, लेकिन अब टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है. वहीं, इस मैच पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद ने बड़ा बयान दिया है.


'पाकिस्तानी टीम दुबई के हालात से ज्यादा वाकिफ'


सरफराज अहमद के मुताबिक, भारत-पाकिस्तान मैच में पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहेगा. दरअसल, सरफराज अहमद का मानना है कि पिछले कुछ महीनों में भारतीय टीम ने बेशक शानदार क्रिकेट खेली है, लेकिन पाकिस्तानी टीम दुबई के हालात से ज्यादा वाकिफ है. इस वजह से पाकिस्तान टीम का पलड़ा भारी रहेगा. उन्होंने कहा कि एशिया कप 2022 में हमारा पहला मैच भारत के खिलाफ है, इस मैच में हमारा मनोबल उंचा रहेगा, क्योंकि पिछले साल हमने भारत को आसानी से हराया था. उन्होंने आगे कहा कि भारतीय खिलाड़ियों ने आईपीएल के दौरान बेशक शानदार खेल दिखाया था, लेकिन दुबई के हालात के हमारी टीम बेहतर वाकिफ है.


'शाहीन शाह अफरीदी का फिट होना जरूरी'


पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद ने कहा कि पाकिस्तान के लिए शाहीन शाह अफरीदी का फिट होना जरूरी है. दरअसल, पिछले कुछ समय में इस खिलाड़ी ने शानदार खेल का नजारा पेश किया है. उन्होंने कहा कि टी20 फॉर्मेट में हमारी टीम लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. इस वजह से भारत के खिलाफ मैच में हमारा आत्मविश्वास उंचा रहेगा. गौरतलब है कि फिलहाल पाकिस्तान की टीम नीदरलैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है. पहले वनडे मैच में पाकिस्तान ने नीदरलैंड को 14 रनों से हराया. वहीं, फिलहाल भारतीय टीम जिम्बाब्वे के दौरे पर है.


ये भी पढ़ें-


IND vs ZIM 1st ODI LIVE: टीम इंडिया का स्कोर 100 के पार, धवन ने जड़ी फिफ्टी, जीत के करीब टीम इंडिया


Chalal-Dhanashree: धनश्री ने हटाया चहल का सरनेम, क्या दोनों के रिश्ते में आई दरार?