Wasim Akram On Babar Azam: नीदरलैंड्स के खिलाफ साउथ अफ्रीका की हार और बांग्लादेश पर जीत के बाद पाकिस्तान टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. पाकिस्तान के अलावा भारत, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही. पाकिस्तान की टीम पहले सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. वहीं, भारतीय टीम 10 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच खेलने एडिलेड ओवल के मैदान पर उतरेगी.


बाबर आजम के वीडियो पर भड़के वसीम अकरम


बहरहाल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम सेमीफाइनल मैच से पहले ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों को संबोधित कर रहे हैं. इस वीडियो को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने अधिकारिक ट्विटर और यूट्यूब हैंडल से शेयर किया है. अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने बाबर आजम के इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.


'इस तरह के वीडियो को सार्वजनिक करना ठीक नहीं'


दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम का मानना है कि इस तरह के वीडियो को सार्वजनिक नहीं करना चाहिए, हमेशा ऐसी वीडियो को गोपनीय रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर मैं बाबर आजम की जगह होता तो उस आदमी को वीडियो नहीं बनाने देता, जो वीडियो बनाने का काम करता है. वसीम अकरम कहते हैं कि कई बार निजी बातें भी होती हैं, इस वजह से ऐसा नहीं करना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि यह ठीक नहीं है, पाकिस्तान के अलावा मैंने बाकी किसी टीम को ऐसा करते नहीं देखा है.


ये भी पढ़ें-


T20 WC Semifinal: सेमीफाइनल मुकाबले से पहले सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा पर किया तंज़, बोले- नॉकआउट मुकाबले के लिए बचा रहे हैं रन


T20 World Cup 2022: सेमीफाइनल में भारत के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं भुवी, पहले ओवर में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट